अलीगढ़ का यह तेजतर्रार IPS संभालेगा पीएम मोदी की सुरक्षा
IPS Alok Sharma: वर्तमान में आलोक शर्मा एसपीजी में एडीजी के पद पर तैनात थे. अप्वाइंटमेंट कमिटी ऑफ कैबिनेट ने अब आलोक शर्मा को प्रोन्नत कर दिया है. आईपीएस आलोक शर्मा की गिनती यूपी में तेज तर्रार अफसरों में होती है.
IPS Alok Sharma: यूपी के अलीगढ़ के रहने वाले वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी आलोक शर्मा को एसपीजी (SPG) का महानिदेशक बनाया गया है. आईपीएस आलोक शर्मा 1991 बैच के यूपी कैडर के अफसर हैं. आईपीएम आलोक शर्मा का अलीगढ़ के रहने वाले हैं.
एडीजी से डीजी पर प्रोन्नत
बता दें कि वर्तमान में आलोक शर्मा एसपीजी में एडीजी के पद पर तैनात थे. अप्वाइंटमेंट कमिटी ऑफ कैबिनेट ने अब आलोक शर्मा को प्रोन्नत कर दिया है. आईपीएस आलोक शर्मा की गिनती यूपी में तेज तर्रार अफसरों में होती है. साल 2016 में उन्हें राष्ट्रपति द्वारा सम्मान दिया गया था. आलोक शर्मा साल 2017 में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गए थे. इसके बाद उन्हें SPG में आईजी बनाया. इसके बाद उन्हें एसपीजी में एडीजी बना दिया गया था.
इन शहरों में रही तैनाती
IPS आलोक शर्मा का जन्म 15 जून 1966 में अलीगढ़ में हुआ था. आलोक शर्मा ने मैकेनिकल से इंजीनियरिंग भी की है. आईपीएस आलोक शर्मा डीआईजी उत्तराखंड और हरिद्वार, आईजी पीएसी हरिद्वार, इलाहाबाद, बरेली, मेरठ के पद पर भी रह चुके हैं.
पीएम की सुरक्षा की जिम्मेदारी
बता दें कि स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उनका परिवार और पूर्व प्रधानमंत्री की सुरक्षा का कमान संभालता है. एसपीजी को देश की सबसे पेशेवर और आधुनिकतम सिक्यूरिटी फोर्स में से एक माना जाता है.
Watch: नहाय, खाय से हुई छठ महापर्व की शुरुआत, देखें कैसे सज रहे घाट और बाजार