लखनऊ : शासन स्तर पर दो आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. आईपीएस रवीना त्यागी को कानपुर कमिश्नरेट से हटा दिया गया है. रवीना को पुलिस अधीक्षक महिला बाल सुरक्षा संगठन उत्तर प्रदेश बनाया गया है. इसी तरह श्रीमती पद्जा चौहान (IPS RR 1998) को अपर पुलिस महानिदेशक अग्निशमन एवं आपात सेवाएं मुख्यालय लखनऊ को अपने वर्तमान दायित्यों के साथ महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन में महिला सशक्तिकरण के कार्यक्रमों की मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी भी दी गई है. योगी सरकार अधिकारियों के कामकाज पर लगातार नजर रख रही है. इसी आधार पर उन्हें फील्ड में नियुक्त किया जा रहा है. ऐसे अधिकारी जिनका प्रदर्शन अपेक्षाओं के अनुरूप नहीं है, उन्हें फील्ड से हटाया भी जा रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगस्त महीने में प्रशासनिक कसावट लाने के लिए राज्य में कई अधिकारियों का तबादला किया गया था. शासन स्तर से जारी आदेश के मुताबिक प्रदेश के 9 IPS अफसरों का ट्रांसफर किया गया था. इसमें कानपुर के पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदण्ड (IPS BP Jogdand) को भी हटा दिया गया था. आरके स्वर्णकार (IPS Ramkrishana Swarnkar) को कानपुर (Kanpur) का पुलिस कमिश्नर बनाया गया. 


यह भी पढ़ें: क्या पाकिस्तान लौटने की फिराक में हैं सीमा हैदर, दावों में कितनी है सच्चाई


कानपुर में डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस पद पर तैनात आईपीएस रवीना त्यागी उत्तर प्रदेश की तेजतर्रार महिला अधिकारियों में शुमार हैं. वह आए दिन सड़कों पर लोगों की मदद करते, लोगों को समझाते और कड़ा रुख अपनाते दिख जाती हैं. कानपुर की सुपर कॉप ने कानपुर दक्षिण में अपनी तैनाती के दौरान अभियान चलाकर मनचलों और महिलाओं से छेड़छाड़ करने वाले रोमियों पर सख्त कार्रवाई की थी. इतना ही नहीं महिलाओं को आत्मरक्षा के लिए भी प्रेरित किया था. इसके साथ ही उन्होंने कानपुर की पहली महिला चौकी गोविंद नगर में खुलवाई थी और महिलाओं के साथ होने वाले अपराध को नियंत्रित करने के लिए उन्होंने अभियान चलाया था.


Watch: छात्र से रैगिंग में क्रूरता, कॉलेज प्रशासन के एक्शन के बाद तोड़फोड़ और हंगामा