IRCTC दे रहा अयोध्या-काशी की यात्रा का शानदार मौका, 10 दिन के टूर में मिलेंगी ये सुविधाएं
भारतीय रेलवे यात्रियों के सफर को यादगार बनाने के लिए समय-समय पर खास टूर पैकेज पेश करता है. इस बार, आईआरसीटीसी ने देश के प्रमुख तीर्थ स्थलों को कवर करने वाला एक संयुक्त टूर पैकेज लॉन्च किया है.
irctc ayodhya kashi yatra package: भारतीय रेलवे यात्रियों के सफर को यादगार बनाने के लिए समय-समय पर खास टूर पैकेज पेश करता है. इस बार, आईआरसीटीसी ने देश के प्रमुख तीर्थ स्थलों को कवर करने वाला एक संयुक्त टूर पैकेज लॉन्च किया है. इस पैकेज में, यात्रियों को केवल अपने बजट और सुविधा के अनुसार भुगतान करना होगा, बाकी सारा खर्च रेलवे उठाएगा.
यात्रा का विवरण और रूट: यात्रा हैदराबाद/सिकंदराबाद से शुरू होगी और पुरी-कोणार्क, गया, वाराणसी, अयोध्या, प्रयागराज जैसे तीर्थ स्थलों का भ्रमण करते हुए वापस हैदराबाद पर समाप्त होगी.
यात्रा अवधि: यह टूर 10 दिन और 9 रातों का है, जो 11 दिसंबर 2024 से शुरू होगा.
ट्रेन सेवा: यात्रा के लिए भारत गौरव टूरिस्ट स्पेशल ट्रेन का उपयोग किया जाएगा.
पैकेज की विशेषताएं और सुविधाएं , किराया और बजट: पैकेज की कीमत ₹16,500 से ₹33,630 तक है. इसमें ट्रेन, बस, गाड़ी, और होटल का खर्च शामिल है.
खानपान की सुविधा: यात्रियों को ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर का पूरा इंतजाम मिलेगा.
ट्रेवल इंश्योरेंस और टूर मैनेजर: पूरे सफर के दौरान यात्रियों को ट्रेवल इंश्योरेंस और टूर मैनेजर की सुविधा दी जाएगी.
क्लास और टिकट : यात्री अपनी सुविधा के अनुसार स्लीपर क्लास, 3AC, या 2AC ट्रेन टिकट का चयन कर सकते हैं. ट्रांसपोर्टेशन के लिए एसी और नॉन-एसी व्हीकल की सुविधा भी उपलब्ध है.
होटल की बुकिंग: होटल में एसी और नॉन-एसी रूम का विकल्प. यात्रियों को डबल या ट्रिपल शेयरिंग रूम की सुविधा मिलेगी.
बच्चों के लिए विशेष: 5 से 11 साल के बच्चों के लिए अलग से बुकिंग करनी होगी.
बुकिंग की प्रक्रिया: यदि आप आईआरसीटीसी के इस पुण्य क्षेत्र यात्रा टूर पैकेज का लाभ उठाना चाहते हैं, तो आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बुकिंग और अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इस टूर पैकेज के साथ, आईआरसीटीसी ने यात्रियों के लिए न केवल धार्मिक स्थलों के दर्शन की सुविधा दी है, बल्कि एक सुरक्षित, आरामदायक और बजट-अनुकूल यात्रा का वादा भी किया है.
यह भी पढ़ें- यूपी में महंगे होटल-गेस्टहाउस से मुक्ति, आम आदमी को भी मिलेंगे सस्ते मैरिज हॉल-बारातघर