IRCTC Cancelled Train list: यूपी समेत देश के ज्यादातर इलाकों में सर्दी और का सितम जारी है, साथ ही घना कोहरा छाया हुआ है. कोहरे और सर्दी की मार का लोगों के साथ ही ट्रेनों पर भी पड़ रही है. सर्दी और खराब मौसम के चलते लंबी दूरी की कई ट्रेनें लेट हुई हैं. इसका सीधा असर यह हुआ कि एक शहर से दूसरे शहर पहुंचने वाले लोगों की उलझनें बढ़ गई हैं. यात्रा कर रहे लोग असमंजस की स्थिति में हैं कि वो अब अपने गंतव्य तक सही समय पर पहुंच पाएंगे या नहीं. नीचे देखें खराब मौसम और कोहरे के चलते कौन सी ट्रेनें प्रभावित हुई हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

घने कोहरे के चलते भारतीय रेलवे द्वारा चलने वाली लगभग दो दर्जन ट्रेनें लगातार काफी देरी से चल रही है. वहीं कई ट्रेनें रद्द भी हो रही हैं. जिससे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. शीतलहर और कोहरे की वजह से ट्रेनों की रफ्तार पर काफी असर पड़ा है और ऐसे में पटना जंक्शन पर आने वाली दर्जन भर अधिक ट्रेन 12 से 13 घंटे विलंब से चल रही है. नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस 11 घंटे 30 मिनट देरी से चल रही है तो वही आनंद विहार जयनगर गरीब रथ भी 12 घटे 30 मिनट देरी से चल रही है.


लेट होने वाली ट्रेनों की लिस्ट 




 


12716 अमृतसर-नांदेड़ एक्सप्रेस- 01.00
12715 नांदेड़-अमृतसर एक्सप्रेस- 02.00
12553 सहरसा-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस- 01.30
12451 कानपुर-नई दिल्ली श्रमशक्ति एक्सप्रेस- 00.30
12427 रीवा-आनंद विहार एक्सप्रेस- 04.00
12417 प्रयागराज-नई दिल्ली एक्सप्रेस- 01.00
12559 बनारस-नई दिल्ली- 04.00
12919 अम्बेडकरनगर-कटरा- 01.00
14207 प्रतापगढ-दिल्ली जं- 01.00
12615 चेन्नई-नई दिल्ली- 01.30
12723 हैदराबाद-नई दिल्ली एक्सप्रेस- 06.30
12904 अमृतसर-मुंबई मेल- 01.30
15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस- 05.00
12414 जम्मूतवी-अजमेर पूजा एक्सप्रेस- 06.00
15658 कामाख्या-दिल्ली जंक्शन बथामपुत्र एक्सप्रेस- 03.00
12447 मानिकपुर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस- 01.30
14117 प्रयागराज-भिवानी एक्सप्रेस- 02.30
15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध असम एक्सप्रेस- 01.30


भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने संभावना जताई है कि आने वाले सप्ताह में हल्का से मध्यम कोहरा जारी रहेगा. इसके साथ ही मंगलवार को बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने की संभावना है.