रामपुर में तोड़ी गई आजम खान के बेटे के रिसॉर्ट की दीवार, नाले की जमीन पर था कब्जा
शुक्रवार को रामपुर में सिंचाई विभाग ने छापेमारी करके अब्दुल्ला आजम खान के रिसॉर्ट की एक दीवार गिरा दी. आरोप है कि यह दीवार नाले की जमीन पर कब्जा करके बनाई गई थी.
रामपुर : रामपुर से सपा सांसद आजम खान की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं. जौहर यूनिवर्सिटी के नाम जमीन हड़पने के आरोपों का सामना कर रहे आजम खान के साथ ही अब उनके बेटे सपा विधायक अब्दुल्ला आजम खान पर भी जमीन पर कब्जा करने के आरोप लगे हैं.
शुक्रवार को रामपुर में सिंचाई विभाग ने छापेमारी करके अब्दुल्ला आजम खान के रिसॉर्ट की एक दीवार गिरा दी. आरोप है कि यह दीवार नाले की जमीन पर कब्जा करके बनाई गई थी.
देखें LIVE TV
आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान पर आरोप है कि उन्होंने नाले की जमीन को रिसॉर्ट के अंदर उसके परिसर में शामिल कर लिया था. इस मामले में नहर खंड विभाग की ओर से अब्दुल्ला को नोटिस जारी किया जा चुका है. आजम खान के बेटे सपा विधायक अब्दुल्ला आजम के नाम हमसफर रिसॉर्ट्स नामक प्रॉपर्टी है. उनपर गाटा संख्या 129 की 1000 वर्ग मीटर बरकुसिया नाले की जमीन रिसॉर्ट्स में शामिल कर लेने का आरोप है. यह कार्रवाई सिंचाई विभाग की ओर से की गई है.