आज़मगढ़ /वेदेंद्र प्रताप शर्मा: आज़मगढ़ और लालगंज में गुरुवार को आईटी की टीम ने गल्ला के दो बड़े व्यापारियों के घर छापेमारी की कार्रवाई की. IT की टीम व्यापारियों के घर से दस्तावेज खंगालने में जुटी है. दोनों व्यापारी FCI से जुड़े हुए पाए गए हैं. छापेमारी की इस कार्रवाई से इलाके के व्यापारियों में हड़कंप मच गया है. फिलहाल अभी इस मामले में छापेमारी कर रहे अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं. खबर है कि छापेमारी के दौरान आईटी की टीम ने सबके मोबाइल कब्जे में ले लिए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गेहूं और चावल का बड़े पैमाने पर करते थे व्यापार 


जनपद आजमगढ़ के शहर कोतवाली के पांडेयबाजार निवासी गल्ला व्यापारी मनोज गुप्ता और जिले के देवगांव कोतवाली क्षेत्र के लालगंज गोला बाजार में राजेश गुप्ता के घर सुबह से ही आईटी की टीम निगरानी कर रही है. जिन दोनों व्यापारियों के यहां आईटी की टीम छापेमारी कर रही है, वह दोनों व्यापारी एफसीआई से जुड़कर गेहूं और चावल की बड़े पैमाने पर खरीदारी करते थे. और इसका व्यापार भी करते थे. 


व्यापारी अभी कुछ भी बोलने से बच रहें हैं
अभी इस मामले में छापेमारी कर रहे अधिकारी कुछ भी बोलने से पूरी तरह से बच रहे हैं. हालांकि इस छापेमारी को इतना गुप्त रखा गया कि सुबह 6 बजे से ही आईटी की टीम ने व्यापारियों के घर पर दस्तक दे दी और सबके मोबाइल कब्जे में लिए. 


यह भी पढ़ें- बदायूं डबल मर्डर केस में बड़ा खुलासा: साजिद की पत्नी अस्पताल में नहीं मायके में थी, फिर उसने संगीता से क्यों कहा कि....