Vaishno Devi Temple: इस नवरात्रि से भक्तों को अगर वैष्णो माता के दर्शन करने हैं और अटका आरती में शामिल होना है तो अपने कपड़ों का खास ध्यान रखना होगा. दरअसल इस बार के नवरात्रि से दर्शन और आरती के समय शालीन पोषाक पहनना अनिवार्य होगा. कुछ कपड़े जैसे कि निक्कर, कैपरी, टी-शर्ट जैसे पहनावे के साथ माता रानी के दर्शन करना पूरी तरह बैन कर दिया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

श्राइन बोर्ड प्रशासन की नजर रहेगी
इस बारे में श्राइन बोर्ड प्रशासन ने कड़ा निर्देश दिया है जिसके तहत मां वैष्णो देवी भवन पर जगह-जगह इस नियम को लेकर सूचना पट्टी लगा दी गई है. इतना ही नहीं इस बारे में अनाउंसमेंट भी की गई है. जो श्रद्धालु शालीन वस्त्र नहीं पहने रहेंगे उनको दर्शन करने की अनुमति नहीं होगी और न तो वो दिव्य आरती में शामिल होंगे. शालीन वस्त्र संबंधी कई तरह के निर्देश भी दिए गए हैं. अबकी बार नवरात्रि से इस निर्देश पर बहुत ही सख्ती से अमल किया जाएगा. श्राइन बोर्ड प्रशासन की नजर श्रद्धालुओं के पहनावे पर हो. 


सभी भवन मार्गों पर पहली बार निशुल्क फलाहार की व्यवस्था
इस बार श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने पूरे नवरात्रि में फलाहार करने वाले भक्तों के लिए विशेष तरह की व्यवस्था की है. सभी यात्रा मार्गों पर भक्तों को लंगर कराया जाएगा जिसमें फ्री में फलाहार कराया जाएगा. पहले श्राइन बोर्ड के भोजनालय में नवरात्रि पर फलाहार वाली थाली जैसी सुविधा थी पर फलाहार लंगर की सुविधा कई जगहों पर पहली बार दी जा रही है.मां वैष्णो देवी के नए ताराकोट मार्ग के तराकोट स्थल पर, पारंपरिक मार्ग पर सांझी छत क्षेत्र में, इसके अलावा भैरव घाटी में भैरव मंदिर परिसर में इस तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. 


आपको बता दें कि 15 अक्टूबर से नवरात्रि का पर्व शुरू हो रहा है. माता शैलपुत्री की इस दिन पूजा की जाएगी और भक्त इस दिन कलश स्थापना के साथ ही नवराक्षि की पूजा शुरू कर देंगे.


और पढ़ें- UP Air Pollution: प्रयागराज से लेकर मेरठ तक प्रदूषण की मार, यूपी के इन शहरों में हवा हुई जहरीली 


INDvsPAK: दूल्हा बनकर मैच देखने आ रहे दर्शक, जानिए क्या है सेहरा पहनने का टोटका