अजीत सिंह/जौनपुर: उत्तर प्रदेश के जौनपुर शाहगंज कोतवाली थाना क्षेत्र के एक मानसिक रोगी ने मंगलवार 22 दिसंबर की सुबह कोहराम मचा दिया. युवक पर आरोप है कि उसने अपने परिवार और पड़ोस के 6 लोगों पर धारदार हथियार से हमला कर  दिया. जिसमें 7 साल की मासूम बेटी की मौके पर ही मौत हो गई और 65 साल की बुजुर्ग महिला ने अस्पताल जाते समय दम तोड़ दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: LIC दे रहा है नौकरी का बंपर मौका: 14 लाख रुपये होगी सैलरी, जानें डिटेल


घरवालों को चकमा दे कर भाग गया
जानकारी के मुताबिक आरोपी मुमताज उर्फ सोनू सात साल से दिमागी रूप से बीमार है और वाराणसी में उसका इलाज चल रहा था. हाल ही में, कुछ दिनों से उसकी हालत खराब होने लगी थी, जिसके चलते उसे बीती सोमवार सुबह वाराणसी ले जाया गया. लेकिन सोनू रास्ते से ही परिजनों को चकमा देकर फरार हो गया. मंगलवार सुबह जब वह घर पहुंचा तो रसोई से चाकू लेकर अपनी पत्नी फिरदौस पर झपट पड़ा. पत्नी जान बचाकर बाहर भाग गई. इसके बाद आरोपी सोनू ने अपनी 7 साल की बेटी हमैरा और ढाई साल के बेटे मोहम्मद पर हमला कर दिया. जिसमें बेटी की मौके पर ही मौत हो गई.


ये भी पढ़ें: UP के मंत्री की चुनौती पर बहस को आए मनीष सिसोदिया, प्रेस कांफ्रेंस में खाली रखी कुर्सी 


7 साल की बेटी समेत 6 पर हमला
बचाव करने पहुंची महिला पर हमला कर पत्नी को मारते हुए सोनू घर के बाहर आ गया. बचाव करने पहुंची नीलोफर पर हमला कर घायल करते हुए पत्नी को मारते हुए बाहर सड़क पर आ गया. इसके बाद रास्ते से गुजर रही दूध देने वाली महिला और 65 साल की बुजुर्ग सुलेमा देवी पर भी चाकू से वार कर दिया. इस दौरान बीच-बचाव के लिए पहुंचे पड़ोसी मंजूर हसन पहुंचे, जो सोनू के वार की चपेट में आ गए. मंजूर हसन भी गंभीर रूप से घायल हो गए. बता दें, सभी घायलों को इलाज के लिए राजकीय पुरुष चिकित्सालय लाया गया. जहां पत्नी फिरदौस, भायोहु नीलोफर, बेटा मोहम्मद और वृद्धा सुलेमा देवी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया. सुलेमा देवी की रास्ते में ही मौत हो गई.


ये भी पढ़ें: SBI ने 489 पदों पर निकाली  वैकेंसी, जानें आवेदन डिटेल्स 


पुलिस ने आरोपी को लिया हिरासत में
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच कर आरोपी सोनू को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस अधीक्षक राजकरण नैयर ने जानकारी दी कि मुमताज उर्फ सोनू शाहगंज के भादी मोहल्ले का रहने वाला है. वह मानसिक रूप से रोगी है और वाराणसी से उसका इलाज चल रहा था. बीते सोमवार को परिजन उसे इलाज के लिए वाराणसी से ले जा रहे थे. लेकिन वह परिवार वालों से झगड़ा कर लौट आया था. रात में वह घर नहीं आया. लेकिन मंगलवार सुबह उसने घर आते ही किचन से चातू उठाया और अपनी बेटी समेत 6 लोगों पर हमला कर दिया. जिनमें 2 लोगों की मौत हो गई है. अब डॉक्टरों की टीम के साथ मिलकर आरोपी सोनू से पूछताछ की जा रही है. जल्द ही उचित कार्रवाई की जाएगी.


WATCH LIVE TV