गेस्ट हाउस में हो रहा था गंदा काम ! पुलिस रेड में तीन महिलाओं समेत 6 गिरफ्तार
Jaunpur news: जौनपुर के शाहगंज नगर के अयोध्या मार्ग स्थित पुराने एलआईसी के पास एक अतिथि गृह में पुलिस ने छापेमारी की. संचालक मौके से फरार हो गया है.
अजित सिंह/ Jaunpur News: यूपी के जौनपुर से एक ऐसी घटना सामने आई. जिससे इलाके में हड़कंप मच गया, नगर स्थित पुराने एलआईसी के पास एक अतिथि गृह पर पुलिस ने छापा मारा, जहां से 3 महिलाओं समेत 6 लोगों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया.
मिली जानकारी के अनुसार, उपजिलाधिकारी राजेश चौरसिया और क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान ने देर रात छापेमारी की. इस दौरान कोतवाली पुलिस भी उनके साथ थी. स्थानीय निवासियों द्वारा अतिथि गृह में अनैतिक गतिविधियों की शिकायतें लंबे समय से की जा रही थीं, जिसके बाद प्रशासन ने यह कार्रवाई की. इस दौरान आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई है.
सीओ अजीत सिंह चौहान ने बताया कि होटल में देह व्यापार की सूचना बहुत दिनों से मिल रही थी. आरोपियों और संचालक पर मुकदमा दर्ज किया गया है. उपजिलाधिकारी राजेश कुमार चौरसिया ने बताया कि शिकायत मिलने पर छापा मारा गया. होटल का लाइसेंस है कि नहीं, इसकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी.