नई दिल्ली: जेईई मेन परीक्षा (JEE Main Exams) को लेकर केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने बड़ा ऐलान करते हुए साफ कर दिया है कि अब जेईई की परीक्षा साल में एक बार नहीं बल्कि साल में 4 बार होगी.  केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बकायदा ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस कर परीक्षा की तारीखों का ऐलान किया. हर साल लाखों छात्र जेईई परीक्षा में बैठते हैं और इंजीनियरिंग में अपना भविष्य आजमाते हैं. इस वर्ष परीक्षा में कुछ बदलाव हुए हैं, ऐसे में इससे जुड़ी हुई कुछ अहम जानकारियां इस तरह हैं-


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शुरू हो चुका है रजिस्ट्रेशन 
जेईई मेन परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 16 दिसंबर से शुरू हो गया है.  एनटीए (NTA) ने जेईई मेन परीक्षा 2021 का आधिकारिक नोटिफिकेशन वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर भी जारी किया है. यहां जाकर पूरी जानकारी ली जा सकती है. 


ये है परीक्षाओं की तारीख 
फरवरी महीने में 23, 24, 25, 26 तारीख तक परीक्षाएं होंगी. इसी प्रकार मार्च महीने में 15, 16, 17, 18 मार्च 2021 को परीक्षाएं होंगी. अप्रैल में 27, 28, 29 और 30 अप्रैल को तथा मई में 24, 25, 26, 27, 28 तारीख को परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी. परीक्षा को 13 भाषाओं में आयोजित किया जाएगा- अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मराठी, मलयालम, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगू और उर्दू. 


Indian Railways:रेलवे ने फिर रद्द कीं इतनी ट्रेनें, सफर से पहले चेक कर लें लिस्ट 


यहां मिलेगा दाखिला 
नीट (NIT)और ट्रिपल आईटी (IIIT) समेत अन्य केंद्रीय तकनीकी संस्थानों आदि के बीटेक, बीई कोर्सेज में दाखिले के लिए जेईई मेन परीक्षा होती है. जेईई मेन में अच्छा प्रदर्शन करने वाले स्टूडेंट्स को ही जेईई एडवांस्ड परीक्षा में मौका मिलता है. जेईई एडवांस्ड परीक्षा के जरिए देश के प्रतिष्ठित 23 आईआईटी संस्थानों में प्रवेश दिया जाता है.


कैसे करना है अप्लाई?
- परीक्षा के लिए अप्लाई करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nic.in पर विजिट करना होगा.
- यहां दिए गए  ऑप्शन Apply for JEE Main April 2021’क्लिक करें.
- सके बाद  login to apply लिंक पर क्लिक करना होगा. 
- न्यू यूजर को रजिस्टर करने के लिए  proceed to apply पर क्लिक करके 'फ्रेश यूजर' पर क्लिक करना होगा,
- फॉर्म में मांगी गई सभी जरूरी जानकारी भरनी होगी और फोटो स्कैन करके अपलोड करनी होगी.
- आवेदन शुल्क सबमिट करने के बाद रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा, जिसे अपने पास सुरक्षित कर लें. 


WATCH LIVE TV