पवन सिंह/नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा में बनने जा रही  फ़िल्म सिटी का ऐलान सीएम योगी पहले ही कर चुके हैं. इसको लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फ़िल्म जगत से जुड़ी शख्सियतों  संगीतकार, निर्देशक, कलाकार, शासन के अधिकारियों के साथ बैठक कर फिल्म सिटी योजना को हरी झंडी दिखाई. बता दें कि ये फिल्म सिटी यमुना एक्सप्रेस-वे के सेक्टर 21 में 1 हजार एकड़ में बनकर तैयार होगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विधायक ने किया निरीक्षण
जेवर सीट से भाजपा विधायक धीरेंद्र सिंह ने गुरूवार को फिल्म सिटी पहुंचकर जायजा लिया. विधायक का कहना है कि फिल्म सिटी बनने से यूपी में 1 लाख लोगों को किसी न किसी तरह से रोजगार मिलेगा.


यह भी पढ़ें - इंजीनियरिंग और व्यावसायिक छात्रों को CM योगी की सौगात, सॉफ्टवेयर की मदद से मुमकिन होगा रोजगार का सपना


'हवाई-रोड मार्ग की बेहतरीन कनेक्टिविटी'
 विधायक धीरेंद्र सिंह ने बताया कि उद्योगपतियों ने जेवर क्षेत्र को आने-जाने के लिए बेहद आसानी है. कोरोना काल में भी जेवर क्षेत्र में हजारों करोड़ का निवेश हुआ है. यहां इंटरनेशनल ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट के बाद फिल्म सिटी की घोषणा की गई है. यहां दो इंटरनेशनल एयरपोर्ट, डेडिकेटेड फ्रंट कॉरिडोर (कोलकाता-मुम्बई), ईस्टर्न पेरिफेरल (राजस्थान, पंजाब, हरियाणा), गंगा एक्सप्रेसवे-बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे ऐसे में फिल्म सिटी को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी.


1 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार'


प्रस्तावित फिल्म सिटी नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 6 किलोमीटर दूरी पर है. ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे से इसकी दूरी 12 किलोमीटर है. यहां से शूटिंग के लिए मथुरा, आगरा, जयपुर जैसे शहरों में आसानी से जा सकते हैं. इसके साथ ही फ़िल्म सिटी बनाने से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से तकरीबन एक लाख लोगों को रोजगार मिलेगा.


WATCH LIVE TV