जीतेन्द्र सोनी/जालौन: उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के एक छोटे से गांव में दो प्रेमियों की खौफनाक और दिल दहला देने वाली कहानी ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कदौरा थाना क्षेत्र के बड़ागांव के निवासी 25 वर्षीय कुंवर सिंह और पड़ोस की एक किशोरी का प्रेम प्रसंग कई महीनों से चल रहा था. दोनों का प्रेम गहरा था, लेकिन समाज और परिवार की बंदिशें उनके रास्ते में एक बड़ी दीवार की तरह खड़ी थीं. परिवार की नकारात्मकता और समाज के डर ने इन दो मासूम दिलों को इतनी मजबूरी में ला खड़ा किया कि उन्होंने एक साथ मौत को गले लगाने का खौफनाक फैसला कर लिया.


कमरे के अंदर खौफनाक दृश्य
यह दिल दहला देने वाली घटना उस समय सामने आई जब सुबह कुंवर सिंह के परिवार वाले सोकर उठे. घर में सन्नाटा था, लेकिन जैसे ही उन्होंने कमरे के अंदर जंगले से झांककर देखा, उनकी चीखें निकल पड़ीं. कमरे में कुंवर सिंह और वह किशोरी, दोनों एक साथ फांसी के फंदे पर झूल रहे थे. यह दृश्य ऐसा था जिसने पूरे गांव को हिला कर रख दिया. उनकी मौत की खबर सुनते ही पूरे गांव में हड़कंप मच गया और आस-पास के लोग मौके पर जमा हो गए.


पुलिस की जांच और फॉरेंसिक टीम की जाँच पड़ताल
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बंद कमरे का दरवाजा तोड़ा गया. अंदर का दृश्य दिल दहला देने वाला था—दोपट्टे के सहारे बांस की वल्ली से लटकते हुए दो प्रेमी, जिनकी आंखों में अब केवल शांति थी. फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया, जिन्होंने कमरे की बारीकी से जांच की और सबूत जुटाए. इसके बाद पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.


समाज का डर और प्रेम की हार
मोहल्ले वालों के अनुसार यह मामला प्रेम प्रसंग का था. दोनों के बीच गहरा प्रेम था, लेकिन शायद समाज और परिवार की बंदिशों के कारण वे अपनी भावनाओं को खुलकर व्यक्त नहीं कर पाए. लड़के और लड़की के परिजनों से पूछताछ की जा रही है, लेकिन कोई भी यह स्पष्ट नहीं कर पा रहा है कि आखिरकार दोनों ने यह खौफनाक कदम क्यों उठाया. परिजनों की चुप्पी और गांव वालों की बुदबुदाहट से यह साफ़ होता है कि दोनों का प्रेम समाज की स्वीकृति से वंचित था.


डिस्क्लेमर हेल्पलाइन : जीवन अनमोल है. किसी को भी किसी भी कारण हताशा, निराशा या डिप्रेशन हो तो कोई भी गलत कदम उठाने से पहले सरकार के हेल्‍पलाइन नंबर +91 9630899002, +91 7389366696 पर संपर्क करें.


यह भी पड़ें : Jhansi News: झांसी में लाखों का टमाटर लुट न जाए, रात भर सिक्योरिटी करती रही पुलिस फोर्स