Mahoba News: उत्तर प्रदेश के महोबा में छुआछूत का मामला सामने आया है. यहां सार्वजनिक स्थान पर रखे घड़े का पानी पीने पर अनुसूचित जाति के व्यक्ति को दबंगों ने बेरहमी से मारपीट कर घायल कर दिया. छुआछूत के चलते मारपीट करने का  मामला थाने पहुंचा. यहां पीड़ित ने शिकायत करते हुए दो युवकों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. घायल को इलाज के जिला अस्पताल भेजा गया.पुलिस मामले की जांच कर  रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महोबा के श्रीनगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत लुहेड़ी गांव में छुआछूत का ऐसा ही एक मामला सामने आया है. इसमें दो दबंगों ने अनुसूचित जाति के युवक के साथ इसलिए मारपीट कर दी कि उसने सार्वजनिक स्थान पर रखे मटके से पानी पी लिया था.जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश के जनपद छतरपुर के तिंदनी गांव निवासी है. कमल महोबा के ग्राम लुहेड़ी में अपने जीजा किशोरी के यहां विवाह समारोह में शामिल होने आया था.
 


पीड़ित कमल ने बताया कि गांव में लगे अंडे के ठेले में वह अंडा खा रहा था जहां पास में ही खड़ा हेमंत राजपूत और एक अन्य अज्ञात भी ठेले पर अंडा खा रहे थे. अंडा खाने के बाद ठेले पर रखे मटके से जैसे ही पीड़ित ने पानी पिया तो दोनो दबंग भड़क उठे और उसकी जाति पूछते हुए हमलावर हो गए. जब पीड़ित ने बताया कि वो अनुसूचित जाति का है तो दबंगों ने मारपीट कर दी. 


आरोप है कि उसे इस कदर मारापीट की उसके सिर और शरीर पर गंभीर चोटें आ गई. इसे अचेत अवस्था में नदी की तरफ फेंक कर दोनो दबंग फरार हो गए. पीड़ित कमल को तलाशते हुए उसके बहन और जीजा ने उसे अचेत पड़ा पाया. खून से लथपथ घायल को लेकर सभी लोग थाने पहुंचे जहां दबंगों की गुंडई पीड़ित ने बताते हुए कार्यवाही की मांग की. पुलिस ने घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया है जहां उसका मेडिकल परीक्षण कराया गया.


यह भी पढ़ें- Noida News: नोएडा के नामी कंपनी के एचआर ने दे दी जान, आपत्तिजनक फोटो वायरल कर ब्‍लैकमेल कर रहे थे ठग