झांसी से निकलेंगे दो रिंग रोड, गरिया बल्लमपुर सिमरधा तक फर्राटा भरेंगे वाहन
Jhani Ring Road: आने वाले समय में झांसी को दो नए रिंग रोड मिलने वाले हैं जिससे सफर करने का मजा दोगुना हो जाएगा. सिमरधा से उनाव बालाजी जाने वाले लोगों को करीब 5 किलोमीटर का सफर कम करना पड़ेगा. भविष्य में भोजला मंडी के आसपास ट्रैफिक बढ़ने से भी लोगों को जाम से नहीं जूझना पड़ेगा.
बुंदेलखंड का विकास
उत्तर प्रदेश मे योगी आदित्यनाथ सरकार बेहतर कनेक्टिविटी के जरिए विकास के काम में जुटी गई है. सीएम योगी बुंदेलखंड की तस्वीर बदलने में जुट गए हैं. बुंदेलखंड के विकास के लिए नए हाईवे , रिंग रोड बनाए जा रहे हैं.
झांसी में दो रिंग रोड
झांसी में अब एक साथ दो रिंग रोड बनेंगे. साढ़े तीन किमी लंबा एक मार्ग सिमरधा से शुरू होकर उनाव बालाजी मार्ग को जोड़ेगा, तो दूसरा तीन किमी लंबा मार्ग गरियागांव से बल्लमपुर होते हुए ललितपुर मार्ग से जुड़ेगा.
तय करनी होती है ज्यादा दूरी
मौजूदा समय में सीपरी बाजार, प्रेमनगर, नगरा के लोगों को ललितपुर तक जाने के लिए रक्सा हाईवे या फिर इलाइट से जेल चौराहा होकर जाना पड़ता है. समय भी ज्यादा लगता है और जाम भी लगता है.
रिंग रोड बनाने की योजना
झांसी विकास प्राधिकरण ने ललितपुर मार्ग को जोड़ने के लिए रिंग रोड बनाने की योजना बनाई है. इसकी शुरुआत गरियागांव से होगी और बल्लमपुर के रेलवे अंडर ब्रिज तक बनाया जाएगा.
कितने किलोमीटर का रिंग रोड
ये रिंग रोड तीन किलोमीटर लंबा होगा. इसके निर्माण पर 6.97 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. यहां की पूरी जमीन सरकारी है इसलिए जेडीए को भूमि खरीदनी नहीं पड़ेगी.
सफर का टाइम बचेगा
रिंग रोड बनने के बाद ललितपुर जाने के लिए सीपरी बाजार समेत आसपास के क्षेत्रों के लोगों को करीब छह से सात किलोमीटर सफर कम करना पड़ेगा.
5 किलोमीटर का सफर कम
वहीं, एक और रिंग रोड का झांसी-ग्वालियर राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर सिमरधा होते हुए उनाव बालाजी मार्ग तक बनेगा. इसकी लंबाई साढ़े तीन किलोमीटर होगी. इस मार्ग के निर्माण पर 48.39 करोड़ रुपये खर्च आएगा.
नहीं मिलेगा जाम
ऐसे में सिमरधा से उनाव बालाजी जाने वाले लोगों को करीब 5 किलोमीटर का सफर कम करना पड़ेगा. भविष्य में भोजला मंडी के आसपास ट्रैफिक बढ़ने से भी लोगों को जाम से नहीं जूझना पड़ेगा.
गरियागांव से बल्लमपुर तक रिंग रोड
सिमरधा से उनाव बालाजी मार्ग और गरियागांव से बल्लमपुर तक रिंग रोड बनाया जाएगा. दोनों रिंग रोड की डीपीआर तैयार है. जल्द ही शासन से बजट की मांग की जाएगी.
कितना है बजट
दोनों सड़कों के निर्माण पर झांसी विकास प्राधिकरण 55.36 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. मार्गों का निर्माण कराने के लिए जेडीए ने डीपीआर तैयार कर ली है.
डिस्क्लेमर
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.