Christmas Jokes: सांता क्लॉज से विश मांगने पर गोलू की हुई धुनाई, क्रिसमस के मौके पर पढ़िए मजेदार चुटकुले
Majedar Chutkule in Hindi: हम अपने रीडर्स को हंसाने के लिए रोजाना सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मजेदार जोक्स लेकर आते हैं, जिसे पढ़कर आपकी हंस नहीं रुकेगी. पढ़िए आज के मजेदार चुटकुले...
Majedar Chutkule: अच्छे स्वास्थ्य के लिए हंसना बहुत जरूरी है. एक्सपर्ट्स की माने, तो हंसते रहने से मेंटल स्ट्रेस दूर होता है. इसके साथ ही ब्लड सर्कुलेशन भी अच्छा होता है. हम चाहते हैं कि हमारे रीडर्स अपने बिजी शेड्यूल से कुछ समय हंसने-खिलखिलाने के लिए निकाल लें. इसलिए हम अपने पाठकों को हंसाने के लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़कर आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे.
1. टीचर- अगर स्कूल के सामने कभी कोई बम दिखे तो क्या करोगे बच्चो...
मोनू- कुछ देर तक देखेंगे मैम फिर...उसे उठाकर स्टाफ रूम में रख देंगे...
इस जवाब के बाद क्लास में खामोशी छा गई.
2. चिंटू ऑफिस में लेट पहुंचा,
बॉस- कहां थे अब तक?
चिंटू- जी वो गर्लफ्रेंड को कॉलेज छोड़ने गया था,
बॉस- शटअप, कल से ऑफिस टाइम से आना नहीं तो खैर नहीं,
चिंटू ठीक है, अपनी बेटी को खुद ही कॉलेज छोड़ देना.
बॉस बेहोश!
3. पत्नी एक हफ्ते से कुत्ता खरीदने का जिद
कर रही थी...!
पति तंग आकर- समझ में नहीं आ रहा है
कि तुम कुत्ता ही क्यों खरीदना चाहती हो...?
पत्नी- क्योंकि जब तुम ऑफिस चले जाओगे,
तो मेरे आगे-पीछे दुम हिलाने वाला कोई तो हो...!
4. सांता क्लॉस- कोई wish मांगों..
गोलू- मेरी बीवी झगड़ा बहुत करती है कोई दूसरी बीवी दिलवा दो..
फिर संता क्लॉज ने गोलू को बहुत मारा
बाद में पता चला संता क्लॉज बनकर गोलू की बीवी ही आई थी.
5. जॉन ने जैकी को क्रिसमस की बधाई भेजी
भगवान करे क्रिसमस पर आपको एक करोड़ रुपए से भरा बैग मिले..
और..हर एक नोट पर गवर्नर के हस्ताक्षर की जगह लिखा हो..
डिस्क्लेमरः ये चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से लिए गए हैं. हमारा मकसद केवल लोगों को हंसाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का मजाक उड़ाना या उन्हें नीचा दिखाना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है.