Pati Patni Ke Majedar Chutkule: अच्छे स्वास्थ्य के लिए हंसना बहुत जरूरी है. एक्सपर्ट्स की माने, तो हंसते रहने से मेंटल स्ट्रेस दूर होता है. इसके साथ ही ब्लड सर्कुलेशन भी अच्छा होता है. हम चाहते हैं कि हमारे रीडर्स अपने बिजी शेड्यूल से कुछ समय हंसने-खिलखिलाने के लिए निकाल लें. इसलिए हम अपने पाठकों को हंसाने के लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़कर आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. पति- मेरी शर्ट उल्टी करके प्रेस करना...
पत्नी- ठीक है...!
पति (कुछ देर बाद)- मेरी शर्ट प्रेस हो गई...?
पत्नी- नहीं...
पति- क्यों...?
पत्नी- मुझे उल्टी नहीं आ रही है...!


2. पति (पत्नी से): तुमसे शादी करके मुझे एक फायदा हुआ है.
पत्नी: वह क्या?
पति: मुझे मेरे पापों की सज़ा इसी जन्म में मिल गई. 


3. शादी से पहले तुम हर सोमवार व्रत रखा करती थी, पर अब नहीं रखती ऐसा क्यों?
पत्नी- बहुत नहीं, सिर्फ 16 सोमवार रखती थी.
पति- फिर अब क्या हुआ...?
पत्नी- फिर तुमसे शादी हो गई और मेरा उपवास से भरोसा ही उठ गया.


4. संता- तुम मेरी फिल्म में काम करोगी? 
पत्नी- हां पर मुझे करना क्या होगा? 
संता- तुम्हें धीरे-धीरे पानी में जाना होगा।
पत्नी- ठीक है पर फिल्म का नाम क्या है? 
संता- गई भैंस पानी में....
सुनकर पत्नी बौखला गई...


5. गर्लफ्रेंड- अरे बाबा, जल्दी खिड़की से कूदो पापा आ रहे हैं.
बॉयफ्रेंड- लेकिन यह तो 13वीं मंजिल है.
गर्लफ्रेंड- अरे, यह शगुन-अपशगुन सोचने का वक्त नहीं है.


ऐसे ही मदेजार चुटकुले पढ़ें यहां


डिस्क्लेमरः ये चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से लिए गए हैं. हमारा मकसद केवल लोगों को हंसाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का मजाक उड़ाना या उन्हें नीचा दिखाना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है.