Jokes: टीचर- एक टोकरी में 20 सेब थे 10 सड़ गए कितने बचे? पप्पू की बात सुन हो जाएंगे लोटपोट
Majedar Chutkule in Hindi: हम अपने रीडर्स को हंसाने के लिए रोजाना सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मजेदार जोक्स लेकर आते हैं, जिसे पढ़कर आपकी हंस नहीं रुकेगी. पढ़िए आज के मजेदार चुटकुले...
Majedar Chutkule: अच्छे स्वास्थ्य के लिए हंसना बहुत जरूरी है. एक्सपर्ट्स की माने, तो हंसते रहने से मेंटल स्ट्रेस दूर होता है. इसके साथ ही ब्लड सर्कुलेशन भी अच्छा होता है. हम चाहते हैं कि हमारे रीडर्स अपने बिजी शेड्यूल से कुछ समय हंसने-खिलखिलाने के लिए निकाल लें. इसलिए हम अपने पाठकों को हंसाने के लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़कर आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे.
1. टीचर- एक टोकरी में 20 सेब थे 10 सड़ गए कितने बचे ?
पप्पू- 20 ही बचेंगे और क्या
टीचर- मूर्ख 20 कैसे बचेंगे?
पप्पू- सड़े हुए सेब कहां जाएंगे, सड़ने से केले थोड़ी बन जाएंगे!
2. लड़की- मैं तुम्हारे लिए आग पर भी चल सकती हूं, नदी में कूद सकती हूं
लड़का- लव यू जानू, क्या तुम मुझसे अभी मिलने आ सकती हो
लड़की- पागल हो क्या इतनी धूप में कैसे आ सकती हूं
लड़की की बात सुनकर लड़के के तो होश ही उड़ गए!!
3. एक आदमी छोटा जूता पहनकर जा रहा था.
पतलू- अंकल जी ये जूता कहां से लिया है?
आदमी ने चिढ़ते हुए बोला- पेड़ से तोड़ा है.
पतलू तोड़ना ही था तो दो महीने बाद तोड़ते, कुछ बड़ा तो हो जाता.
4. अचानक बारिश होने लगी....
पहला पागल- चल अंदर चलते हैं. आसमान में छेद हो गया है.
इतने में बिजली कड़की और दूसरा पागल बोला- चल सो जा, लगता है वेल्डिंग वाले भी आ गये हैं.
5. पत्नी - तुम मुझे ऐसी दो बातें
बोलो कि एक से मैं खुश हो
जाऊं और दूसरे से गुस्सा आ जाए...
पति -(1) तुम मेरी जिंदगी हो...
(2) और लानत है ऐसी जिंदगी पर...
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ें यहां...
डिस्क्लेमरः ये चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से लिए गए हैं. हमारा मकसद केवल लोगों को हंसाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का मजाक उड़ाना या उन्हें नीचा दिखाना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है.