Jokes: बूढ़ी अम्मा से भिखारी ने मांगे पैसे, फिर जो हुआ सुन नहीं रुकेगी हंसी
Majedar Chutkule in Hindi: हम अपने रीडर्स को हंसाने के लिए रोजाना सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मजेदार जोक्स लेकर आते हैं, जिसे पढ़कर आपकी हंस नहीं रुकेगी. पढ़िए आज के मजेदार चुटकुले...
Majedar Chutkule: अच्छे स्वास्थ्य के लिए हंसना बहुत जरूरी है. एक्सपर्ट्स की माने, तो हंसते रहने से मेंटल स्ट्रेस दूर होता है. इसके साथ ही ब्लड सर्कुलेशन भी अच्छा होता है. हम चाहते हैं कि हमारे रीडर्स अपने बिजी शेड्यूल से कुछ समय हंसने-खिलखिलाने के लिए निकाल लें. इसलिए हम अपने पाठकों को हंसाने के लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़कर आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे.
1. एक बुढ़िया अम्मा को एक भिखारी मंदिर के बाहर मिला...
भिखारी - भगवान के नाम पर कुछ दे दो मां जी, चार दिन से कुछ नहीं खाया.
बुढ़िया अम्मा 500 का नोट निकालते हुए बोली- 400 खुले हैं?
भिखारी- हां हैं मां जी
बुढ़िया अम्मा- तो उससे कुछ लेकर खा लेना.
2. गोलू एक दर्जी के पास गया...
गोलू: पैंट की सिलाई के कितनी लेते हो?
दर्जी: 200 रुपये...
गोलू: और निक्कर के...?
दर्जी: 50 रुपये...
गोलू (कुछ देर सोचकर): तो फिर निक्कर ही सिल दो, बस लंबाई पैरों तक कर देना...!!!
3. पूजा के समय पत्नी ने पति से पूछा
पत्नी- सुनो जी आपको आरती याद है न?
पति- हां... वो पतली सी, वही न?
इसके बाद भगवान की बाद में , पति की 'पूजा' पहले हुई.
4. पत्नी धूप में बैठकर मूंगफली खा रही थी
पति-मुझे भी दो ना मूंगफली
पत्नी ने एक मूंगफली दे दी
पति-बस एक
पत्नी-और खाकर क्या करोगे बाकी सबका स्वाद भी ऐसा ही है.
5. रोहित- हम पति-पत्नी तमिल सीखना चाहते हैं.
रोनित वो क्यों?
रोहित- हमने एक तमिल बच्चा गोद लिया है. हम सोचते हैं वो बोलने लगे, उससे पहले हम तमिल सीख लें.
डिस्क्लेमरः ये चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से लिए गए हैं. हमारा मकसद केवल लोगों को हंसाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का मजाक उड़ाना या उन्हें नीचा दिखाना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है.