Majedar Chutkule: अच्छे स्वास्थ्य के लिए हंसना बहुत जरूरी है. एक्सपर्ट्स की माने, तो हंसते रहने से मेंटल स्ट्रेस दूर होता है. इसके साथ ही ब्लड सर्कुलेशन भी अच्छा होता है. हम चाहते हैं कि हमारे रीडर्स अपने बिजी शेड्यूल से कुछ समय हंसने-खिलखिलाने के लिए निकाल लें. इसलिए हम अपने पाठकों को हंसाने के लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़कर आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. चिंटू: बाइक से बड़ी तेज रफ्तार में एक लड़की के पास से गुजरा।
लड़की: अरे मारोगे क्या?
चिंटू: अभी मूड नहीं है, फिर कभी सही. 


2. चिंटू- मैंने आज दुकानदार को बेवकूफ बना दिया..
पिंटू- वो कैसे?
चिंटू- एक जूते की कीमत पर दो जूते खरीद लिए कीमत एक ही पर लिखी थी...
पिंटू- दूसरे जूते पर रेट लिखना भूल गया होगा. 


3. पत्नी- तुम्हें ज़रा भी तमीज़ नहीं है?
मैं घंटों से बोले जा रही हूं और तुम हो कि उबासी ले रहे हो.
पति- मैं उबासी नहीं ले रहा, बोलने की कोशिश कर रहा हूं,
लेकिन तुम हो कि बोलने ही नहीं दे रही हो.


4. एक दिन पति ने पत्नी को शराब चखाई. 
पत्नी- यह तो बहुत कड़वी है. 
पति- तो तुम क्या समझती थी कि मैं अय्याशी करता हूं....जहर के घूंट पीता हूं, जहर के. 


5. टीचर- तुम परिंदो के बारे में सब जानते हो?? 
सचिन - हां 
टीचर- अच्छा ये बताओ कौन सा परिंदा उड़ नहीं सकता?
सचिन - मरा हुआ परिंदा.


डिस्क्लेमरः ये चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से लिए गए हैं. हमारा मकसद केवल लोगों को हंसाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का मजाक उड़ाना या उन्हें नीचा दिखाना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है.