Majedar Chutkule: अच्छे स्वास्थ्य के लिए हंसना बहुत जरूरी है. एक्सपर्ट्स की माने, तो हंसते रहने से मेंटल स्ट्रेस दूर होता है. इसके साथ ही ब्लड सर्कुलेशन भी अच्छा होता है. हम चाहते हैं कि हमारे रीडर्स अपने बिजी शेड्यूल से कुछ समय हंसने-खिलखिलाने के लिए निकाल लें. इसलिए हम अपने पाठकों को हंसाने के लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़कर आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. पप्पू ने कहा- मैं भी वैलेंटाइन डे मनाऊंगा....
जिन लड़कियों ने मुझे रिजेक्ट किया है,
उनके मां बाप को फोन करके उनकी लोकेशन बताऊंगा!!


2. गर्लफ्रेंड- कॉल पर... मेरे बाबू ने थाना थाया
बॉयफ्रेंड की मां- तेरे बाबू ने थाना नहीं, चार-पांच बेलन खाएं हैं...चल फोन रख.


3. टीचर: एक टोकरी में 10 आम थे 3 सड़ गए तो कितने बचे ?
पप्पू: 10
टीचर: अरे मूर्ख 10 कैसे बचेंगे?
पप्पू: सड़े हुए आम कहां जाएंगे, सड़ने से केले थोड़ी बन जाएंगे...!!


4. बैंक मैनेजर- कैश खत्म हो गया है कल आना...
चिंटू- लेकिन मुझे मेरे पैसे अभी चाहिए, 
मैनेजर- देखिए आप गुस्सा मत करिए, शांति से बात कीजिए...
चिंटू- ठीक है बुलाओ शांति को, आज तो मैं उसी से बात करूंगा! 


5. पति- क्या तुम जानती हो कि इंसान का दिमाग 24 घंटे काम करता है लेकिन लाइफ में दो बार काम करना बंद कर देता है...
पत्नी- कब..?
पति- पहला एग्जाम के समय और दूसरा पत्नी पसंद करते समय!!


ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ें यहां


डिस्क्लेमरः ये चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से लिए गए हैं. हमारा मकसद केवल लोगों को हंसाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का मजाक उड़ाना या उन्हें नीचा दिखाना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है.