Majedar Chutkule: अच्छे स्वास्थ्य के लिए हंसना बहुत जरूरी है. एक्सपर्ट्स की माने, तो हंसते रहने से मेंटल स्ट्रेस दूर होता है. इसके साथ ही ब्लड सर्कुलेशन भी अच्छा होता है. हम चाहते हैं कि हमारे रीडर्स अपने बिजी शेड्यूल से कुछ समय हंसने-खिलखिलाने के लिए निकाल लें. इसलिए हम अपने पाठकों को हंसाने के लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़कर आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. टीचर- बताओ, दुनिया का सबसे पुराना जीव कौन सा है?
पप्पू- जेब्रा
टीचर- वो कैसे?
पप्पू- वो ब्लैक एंड व्हाइट है न सर.
जवाब सुनकर मास्टर जी सोच में पड़ गए कि इसे होशियार कहूं या बेवकूफ!


2.  पप्पू- गलती से भी 31 दिसंबर की रात 11:59 PM पर वॉशरूम मत जाना.
टप्पू- क्यों...
पप्पू- क्योंकि सीधे अगले साल ही बाहर निकलोगे! जनहित में जारी.


3. गर्लफ्रेंड- मैं अपना पर्स घर पर भूल आई हूं, मुझे 1000 रुपये की जरूरत है
बॉयफ्रेंड- कर दी न छोटी बात, ये ले 10 रुपये. अभी रिक्शा करके घर जा और ले कर आ पर्स.


4. पिता- बेटा, 12 वीं के बाद क्या करने के इरादा है?
बेटा- BBA
पिता- BBA का फुल फॉर्म क्या है...
बेटा- चिल डैड...समय आने पर पता चल जाएगा 
पिता- अभी बता, मैं भी पैसे की जुगाड़ में लग जाऊंगा...
बेटा- बीवी की बाहों में आराम फिर, बेटे की जमकर हुई पिटाई!


5. बॉस- छुट्टी क्यों चाहिए तुम्हें?
पप्पू- सर लेकर देखनी है... कैसी लगती है?


ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ें यहां


डिस्क्लेमरः ये चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से लिए गए हैं. हमारा मकसद केवल लोगों को हंसाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का मजाक उड़ाना या उन्हें नीचा दिखाना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है. 


यह भी देखें- Rapid Rail coach : रैपिड रेल का कोच राजधानी एक्सप्रेस जैसा शानदार, जानिए और क्या है खास