Jokes: पप्पू की भागी हुई बीवी दो दिन बाद वापस आई घर, वजह जान हंसते-हंसते फूल जाएगा पेट
Majedar Chutkule in Hindi: हम अपने रीडर्स को हंसाने के लिए रोजाना सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मजेदार जोक्स लेकर आते हैं, जिसे पढ़कर आपकी हंस नहीं रुकेगी. पढ़िए आज के मजेदार चुटकुले...
Jokes in Hindi: अच्छे स्वास्थ्य के लिए हंसना बहुत जरूरी है. एक्सपर्ट्स की माने, तो हंसते रहने से मेंटल स्ट्रेस दूर होता है. इसके साथ ही ब्लड सर्कुलेशन भी अच्छा होता है. हम चाहते हैं कि हमारे रीडर्स अपने बिजी शेड्यूल से कुछ समय हंसने-खिलखिलाने के लिए निकाल लें. इसलिए हम अपने पाठकों को हंसाने के लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़कर आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे.
1. पत्नी (पति से)- कहां पर हो आप?
पति- स्कूटर से गिर गया हूं, एक्सीडेंट हो गया है और हॉस्पिटल जा रहा हूं..
पत्नी घबराते हुए बोली- ध्यान रखना जरा, टिफिन टेढ़ा ना हो जाए, वरना दाल गिर जायेगी.ॉॉ
2. नासा ने पिंटू को चांद पर भेजने का फैसला किया।
मगर पिंटू आधे रास्ते से ही वापस आ गया
पिंटू ने कहा- आज तो अमावस है ना, चांद तो होगा ही नहीं....
3. पति (पत्नी से)- मैंने आज अपना 50 लाख का बीमा करवाया है.
पत्नी- ये तो आपने बहुत अच्छा किया ,
अब मुझे बार-बार ना करना पड़ेगा ना ही कहना पड़ेगा कि अपना ख्याल रखो.
4. पप्पू की बीवी देर रात लड़ाई कर घर से भाग गई और फिर दो दिनों के बाद लौट कर आ गई..
पप्पू ने गुस्से में पूछा: अब क्या लेने आई हो?
बीवी बोली-आधार कार्ड, दूसरी शादी के लिए कोर्ट वाले मांग रहे हैं.
5. पड़ोसी- भाभी जी भाई साहब नहीं दिख रहे हैं...
भाभी- हमारा झगड़ा हो गया है वह गार्डन में हैं...
पड़ोसी- मैंने देखा गार्डन में नहीं हैं वो...
भाभी- खोदकर देखा?
पड़ोसी बेहोश!!!
ऐसे ही और मजेदार चुटकुले पढ़ें यहां...
डिस्क्लेमरः ये चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से लिए गए हैं. हमारा मकसद केवल लोगों को हंसाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का मजाक उड़ाना या उन्हें नीचा दिखाना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है.