Jokes: टीचर- ताजमहल किसने बनाया? पिंटू का जवाब सुन नहीं रुकेगी हंसी
Viral Jokes in Hindi: हम अपने रीडर्स को हंसाने के लिए रोजाना सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मजेदार जोक्स लेकर आते हैं, जिसे पढ़कर आपकी हंस नहीं रुकेगी. पढ़िए आज के मजेदार चुटकुले...
Majedar Chutkule: अच्छे स्वास्थ्य के लिए हंसना बहुत जरूरी है. एक्सपर्ट्स की माने, तो हंसते रहने से मेंटल स्ट्रेस दूर होता है. इसके साथ ही ब्लड सर्कुलेशन भी अच्छा होता है. हम चाहते हैं कि हमारे रीडर्स अपने बिजी शेड्यूल से कुछ समय हंसने-खिलखिलाने के लिए निकाल लें. इसलिए हम अपने पाठकों को हंसाने के लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़कर आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे.
1. जीजा- क्या सालीजी जानती हो दुनिया में सबसे ज्यादा शरीफ कौन है?
साली- दुनिया में सिर्फ वही लोग शरीफ हैं...जिनके मोबाइल में पासवर्ड नहीं है...
साली की बात सुनकर जीजा हैरान रह गया.
2. टीचर- ताजमहल किसने बनाया?
पिंटू- जी, ठेकेदार ने.
टीचर- मेरा मतलब, बनवाया किसने था ?
पिंटू- जी, कारीगर ने.
3. पप्पू ने कंडक्टर से पूछा- आप कितने घंटे बस में रहते हो?
कंडक्टर- जी 24 घंटे।
पप्पू - वो कैसे?
कंडक्टर- देखिये, 8 घंटे तो सिटी बस में रहता हूं और बाकी के 16 घंटे बीवी के बस में रहता हूं.
4. बैंक मैनेजर: कैश खत्म हो गया है कल आना
पतलू: लेकिन मुझे मेरे पैसे अभी चाहिए
मैनेजर: देखिए आप गुस्सा मत करिए, शांति से बात कीजिए
पतलू: ठीक है बुलाओ शांति को, आज तो मैं उसी से बात करूंगा...!
5. लड़की वाले शादी के लिए देखने आ रहे थे.
पापा - बेटा लड़की वाले आ रहे हैं,
उनके सामने थोड़ी लंबी-लंबी फेंकना.
लड़की वालों के आते ही बेटा बोला - पापा जरा चाबी देना,
वो प्लेन धूप में खड़ा कर दिया है, अंदर कर देता हूं.
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
डिस्क्लेमरः ये चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से लिए गए हैं. हमारा मकसद केवल लोगों को हंसाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का मजाक उड़ाना या उन्हें नीचा दिखाना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है.