Jokes: महिला कैशियर ने बॉस से मांगी छुट्टी, वजह सुन हंसते-हंसते हो जाएंगे लोटपोट
Jokes in Hindi: हम अपने रीडर्स को हंसाने के लिए रोजाना सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मजेदार जोक्स लेकर आते हैं, जिसे पढ़कर आपकी हंस नहीं रुकेगी. पढ़िए आज के मजेदार चुटकुले...
Majedar Chutkule: अच्छे स्वास्थ्य के लिए हंसना बहुत जरूरी है. एक्सपर्ट्स की माने, तो हंसते रहने से मेंटल स्ट्रेस दूर होता है. इसके साथ ही ब्लड सर्कुलेशन भी अच्छा होता है. हम चाहते हैं कि हमारे रीडर्स अपने बिजी शेड्यूल से कुछ समय हंसने-खिलखिलाने के लिए निकाल लें. इसलिए हम अपने पाठकों को हंसाने के लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़कर आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे.
1. संता बॉडी चेकअप के लिए डॉक्टर के पास गया...
डॉक्टर- कौन-सा ग्रुप है आपका?
संता- आजाद परिंदे
डॉक्टर- अरे ब्लड ग्रुप पूछ रहा हूं WhatsApp की औलाद!!!
2. संता- लड़कियों के साथ कितना अच्छा है, शादी से पहले पापा की परी होती हैं. शादी के बाद घर की लक्ष्मी हो जाती हैं.
बंता- और लड़के?
संता- लड़कों का क्या, शादी से पहले पापा से मार खाते हैं और शादी के बाद बीवी से.
3. चिंटू: इंस्पेक्टर साहब, मेरी मदद कीजिए, कोई मुझे धमकी भरे कॉल कर रहा है..!
पुलिसवाला: कौन है वो?
चिंटू: मेरी गर्लफ्रेंड का पति, फिर क्या था, हो गई जेल...!
4. मां- बेटा क्या कर रहे हो?
बेटा- पढ़ रहा हूं मां..
मां- शाबाश! क्या पढ़ रहे हो?
बेटा- आपकी होने वाली बहू के SMS.
फिर क्या था चप्पल के साथ ही दे थप्पड़, दे थप्पड़!
5. महिला कैशियर- मुझे कुछ दिन की छुट्टी चाहिए, क्योंकि मुझे ऐसा लग रहा है कि मेरी सुन्दरता कुछ कम हो गई है...
बैंक मैनेजर- क्या मतलब?
महिला कैशियर- पुरुषों ने पैसे गिनकर लेना शुरू कर दिया है!
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ें यहां
डिस्क्लेमरः ये चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से लिए गए हैं. हमारा मकसद केवल लोगों को हंसाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का मजाक उड़ाना या उन्हें नीचा दिखाना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है.