Jokes: शराब पीकर जा रहे पप्पू को पुलिस ने पकड़ा, फिर जो हुआ सुन हंसते-हंसते हो जाएंगे लोटपोट
Majedar Chutkule in Hindi: हम अपने रीडर्स को हंसाने के लिए रोजाना सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मजेदार जोक्स लेकर आते हैं, जिसे पढ़कर आपकी हंस नहीं रुकेगी. पढ़िए आज के मजेदार चुटकुले...
Majedar Chutkule: अच्छे स्वास्थ्य के लिए हंसना बहुत जरूरी है. एक्सपर्ट्स की माने, तो हंसते रहने से मेंटल स्ट्रेस दूर होता है. इसके साथ ही ब्लड सर्कुलेशन भी अच्छा होता है. हम चाहते हैं कि हमारे रीडर्स अपने बिजी शेड्यूल से कुछ समय हंसने-खिलखिलाने के लिए निकाल लें. इसलिए हम अपने पाठकों को हंसाने के लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़कर आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे.
1. आधी रात को पप्पू शराब पीकर सड़क पर जा रहा था,
एक पुलिस वाले ने रोक कर पूछा कहां जा रहे हो?
पप्पू- दारू पीने से होने वाले नुकसान पर प्रवचन सुनने...
पुलिस वाला- इतनी रात को क्या तुम्हारे पिताजी प्रवचन देंगे?
पप्पू- नहीं, साहब बीवी देगी!
2. एक बार पति-पत्नी घूमने जा रहे थे....
रास्ते मे गधा मिला, पति को मजाक सूझा...
पति- तुम्हारे रिश्तेदार हैं, नमस्ते करो.
पत्नी भी तेज निकली, उसने तपाक से बोला- “ससुर जी नमस्ते”
3. डॉक्टर (मरीज से)- अगर तुम मेरी दवा से ठीक हो गए तो मुझे क्या दोगे?
मरीज- साहब मैं तो बहुत गरीब आदमी हूं, कब्र खोदता हूं......आपकी फ्री में खोद दूंगा.
डॉक्टर बेहोश!!!
4. मैडम (बच्चों से) - जो भी मेरे सवाल का जवाब देगा, उसे मैं घर जाने दूंगी...!
पप्पू ने तुरंत अपना बैग खिड़की के बाहर फेंक दिया...
मैडम ने पूछा - ये बैग किसने फेंका...?
पप्पू- मैंने...और अब मैं घर जा रहा हूं...!
मैडम बेहोश!!!
5. कर्मचारी - सर, बारिश हो रही है, आज ऑफिस आना है...?
बॉस -खुद ही डिसाइड कर लो, तुमको किस से बेइज्जती करवानी है दिन भर...
मुझसे या पत्नी से...?
कर्मचारी- ठीक है सर, मैं आ रहा हूं...!
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ें यहां
डिस्क्लेमरः ये चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से लिए गए हैं. हमारा मकसद केवल लोगों को हंसाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का मजाक उड़ाना या उन्हें नीचा दिखाना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है.