Majedar Chutkule: अच्छे स्वास्थ्य के लिए हंसना बहुत जरूरी है. एक्सपर्ट्स की माने, तो हंसते रहने से मेंटल स्ट्रेस दूर होता है. इसके साथ ही ब्लड सर्कुलेशन भी अच्छा होता है. हम चाहते हैं कि हमारे रीडर्स अपने बिजी शेड्यूल से कुछ समय हंसने-खिलखिलाने के लिए निकाल लें. इसलिए हम अपने पाठकों को हंसाने के लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़कर आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. चिंटू- आज घर के सामने पेड़ पर रस्सी बांध देता हूं, कपड़े सुखाने के लिए.
पड़ोस में रहने वाली रिंकी- अरे-अरे क्‍या कर रहे हो तुम, ऐसा कदम मत उठाना. मेरी तरफ से हां है.
सुनते ही चिंटू झूम उठा. 


2. छोटू: भाई आज तो गज़ब हो गया! 
मोटू: लॉटरी लग गई क्या?
छोटू: नहीं यार! मैं बस में बैठा था....तभी एक आदमी आया और फोन में राष्ट्रगान चला दिया
मोटू: फिर ?
छोटू: फिर क्या राष्ट्रगान सुनते ही मैं खड़ा हो गया! ..और वह मेरी सीट पर बैठ गया...!!


3. पति- आज मैंने तुम्हारे लिए एक स्पेशल डिश बनाई है, खाते ही गर्मी गायब.
पत्नी- ऐसा क्या बना दिया तुमने यार?
पति- नवरत्न तेल के पकौड़े!
पत्नी के उड़े होश


4. टीचर- एक टोकरी में 10 आम हैं, उसमें से 2 आम सड़ गए, बताओ कितने आम बचे?
संजू- सर, 10 आम.
टीचर- वो कैसे?
संजू- सड़ने के बाद आम तो आम ही रहेगा ना, केला तो बन नहीं जाएगा.


5. एक सज्जन बता रहे थे कि
वो पिछले 20 सालों से गीता के उपदेश सुनते आ रहे हैं...!
पता करने पर पता चला कि
गीता उनकी धर्मपत्नी का नाम है...!!!


डिस्क्लेमरः ये चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से लिए गए हैं. हमारा मकसद केवल लोगों को हंसाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का मजाक उड़ाना या उन्हें नीचा दिखाना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है.


WATCH: बादाम की तरह स्वास्थ्यवर्धक होते हैं कटहल के बीज, जानें 5 फायदे​