Majedar Chutkule: अच्छे स्वास्थ्य के लिए हंसना बहुत जरूरी है. एक्सपर्ट्स की माने, तो हंसते रहने से मेंटल स्ट्रेस दूर होता है. इसके साथ ही ब्लड सर्कुलेशन भी अच्छा होता है. हम चाहते हैं कि हमारे रीडर्स अपने बिजी शेड्यूल से कुछ समय हंसने-खिलखिलाने के लिए निकाल लें. इसलिए हम अपने पाठकों को हंसाने के लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़कर आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. मरीज- मुझे बीमारी है कि खाने के बाद भूख नहीं लगती,
सोने के बाद नींद नहीं आती,
काम करूं तो थक जाता हूं...!
डॉक्टर- बहुत गंभीर बीमारी है, एक काम करो,
सारी रात धूप में बैठो जल्दी ठीक हो जाओगे..


2. मोनू - वेटर...ऐसी चाय पिलाओ, जिसे पीकर मन झूम उठे और बदन नाचने लगे.
वेटर - सर हमारे यहां भैंस का दूध आता है, नागिन का नहीं.


3. सुबह-सुबह पत्नी नींद से उठते ही बोली- अजी सुनते हो?
पति- बोलो! क्या हुआ?
पत्नी- मुझे सपना आया कि आप मेरे लिए हीरों का हार लेकर आए हैं...
पति- ठीक है, तो वापिस सो जाओ और पहन लो!


4. नौकरानी-मैडम जल्दी आइए , आपके बच्चे ने मच्छर खा लिया है ,
मालकिन-अरे जल्दी से डॉक्टर को बुलाओ...
नौकरानी-मालकिन घबराने की कोई बात नहीं, मैंने बच्चे को All Out पिला दिया है!!


5. मां- क्या हुआ बेटा, आज जल्दी घर आ गए,
पप्पू- हां मां, मैंने एक मच्छर मार दिया तो मैडम ने भगा दिया...
मां- क्या? एक मच्छर मारने पर स्कूल से भगा दिया
पप्पू- मच्छर मैडम के गाल पर बैठा था...


ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़िए यहां...


डिस्क्लेमरः ये चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से लिए गए हैं. हमारा मकसद केवल लोगों को हंसाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का मजाक उड़ाना या उन्हें नीचा दिखाना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है.