Majedar Chutkule: अच्छे स्वास्थ्य के लिए हंसना बहुत जरूरी है. एक्सपर्ट्स की माने, तो हंसते रहने से मेंटल स्ट्रेस दूर होता है. इसके साथ ही ब्लड सर्कुलेशन भी अच्छा होता है. हम चाहते हैं कि हमारे रीडर्स अपने बिजी शेड्यूल से कुछ समय हंसने-खिलखिलाने के लिए निकाल लें. इसलिए हम अपने पाठकों को हंसाने के लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़कर आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. संता- मेरी बीवी इतना मजाकिया कि क्या बताऊं. 
बंता- कैसे ?
संता- कल मैंने उसकी आंखों पर हाथ रख कर पूछा मैं कौन? तो वो बोली "दूध वाला"


2. टीचर- न्यूटन का नियम बताओ.
स्टूडेंट- सर पूरी लाइन तो याद नहीं, लास्ट की याद है.
टीचर- चलो लास्ट की ही सुनाओ
स्टूडेंट- ...और इसे ही न्यूटन का नियम कहते हैं.


3. बॉयफ्रेंड- जानू कहां गायब थी 3 घंटे से?
गर्लफ्रेंड- मॉल गई थी बेबी, शॉपिंग करने...
बॉयफ्रेंड- अच्छा जानू, क्या-क्या लिया?
गर्लफ्रेंड- बेबी, एक हेयर बैंड और 45 सेल्फी. 


4. सजधज कर बैठी बेटी को एक थप्पड़ मारकर गुस्से में मां बोली...
मां-कहां जा रही है? 
बेटी-चिड़िया को दाना डालने...
मां-हिरोइन बनकर...
बेटी-हां, और चिड़िया के साथ पाऊट वाली तस्वीर भी लूंगी...
मां- जा कमरे में दर्द वाले गाने सुन क्योंकि तेरी चिड़िया, किसी के साथ फरार हो गयी है...
आज ही सुबह मोहल्ले में खबर आई है...


5. भिखारी- बाबूजी आप मुझे 150 रुपये देकर मेरी मदद कीजिए. मैं अपने परिवार से बिछड़ गया हूं. 
सोनू- पहले बताओ तुम्हारा परिवार कहां है? 
भिखारी- मल्टीप्लेक्स में फिल्म देख रहा है...


ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ें यहां- 


डिस्क्लेमरः ये चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से लिए गए हैं. हमारा मकसद केवल लोगों को हंसाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का मजाक उड़ाना या उन्हें नीचा दिखाना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है.


यह भी देखें- Braj Ki Holi: ब्रज से हुआ होली का आगाज, फूलों के साथ उड़े गुलाल