Jokes: टीचर-12 फलों के नाम बताओ, पप्पू ने दिया ऐसा जवाब सुन मैडम का हो गया दिमाग खराब
Majedar Chutkule in Hindi: हम अपने रीडर्स को हंसाने के लिए रोजाना सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मजेदार जोक्स लेकर आते हैं, जिसे पढ़कर आपकी हंस नहीं रुकेगी. पढ़िए आज के मजेदार चुटकुले...
Majedar Chutkule: अच्छे स्वास्थ्य के लिए हंसना बहुत जरूरी है. एक्सपर्ट्स की माने, तो हंसते रहने से मेंटल स्ट्रेस दूर होता है. इसके साथ ही ब्लड सर्कुलेशन भी अच्छा होता है. हम चाहते हैं कि हमारे रीडर्स अपने बिजी शेड्यूल से कुछ समय हंसने-खिलखिलाने के लिए निकाल लें. इसलिए हम अपने पाठकों को हंसाने के लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़कर आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे.
1. टीचर- 3 फलों के नाम बताओ.
पप्पू - आम, केला, अमरूद.
टीचर- शाबाश, 12 और फलों के नाम बताओ.
पप्पू - एक दर्जन केले.
2. एक आदमी ने हाथ पर बैठी मक्खी को फूंक मारकर उड़ाने की बहुत कोशिश की, पर वह उड़ी ही नहीं...वह घबरा गया,
मन में ख्याल आने लगे, इम्यूनिटी इतनी कम हो गई, कोरोना तो नहीं हो गया?
बगल में बैठे भाई साहब बोले,अरे, पहले मास्क तो हटा ले.
3. पत्नी- हमेशा मेरा आधा सिर दुखता है, लगता है डॉक्टर को दिखाना पड़ेगा..
पति- अरे उसमे डॉक्टर को क्या बताना, उसमें जितना दिमाग है उतना ही दुखेगा न..
बस तब से ही पति का पूरा बदन दुःख रहा है...
4. रात भर गायब रहने के बाद घर लौटी बीवी से शख्स गुस्से में बोला...
पति- अब क्या लेने आई है, कलमुंही...
पत्नी- ओ माई डियर, चिल! लेट नाईट की थी पार्टी...उसका देना है बिल...
जल्दी से बताओ अपने एटीएम का पिन...
5. टीचर: टेबल पर चाय किसने गिराई?
इसे अपनी मातृभाषा में बोलो.
स्टूडेंट: मातृभाषा मतलब मम्मी की भाषा में? अरे नालायक, धुली चादर को बरबाद कर दिया, अब ये तुम्हारे पापा आकर धोएंगे.
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ें यहां-
डिस्क्लेमरः ये चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से लिए गए हैं. हमारा मकसद केवल लोगों को हंसाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का मजाक उड़ाना या उन्हें नीचा दिखाना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है.
WATCH: सीएम योगी के साथ फोटो खिंचवाने के लिए मोहसिन रजा ने की मंत्रियों से बदलसलूकी