Jokes in Hindi: टीचर- होमवर्क क्यों नहीं किया? पप्पू ने बताई ऐसी वजह सुन हो जाएंगे लोटपोट
Majedar Chutkule in Hindi: हम अपने रीडर्स को हंसाने के लिए रोजाना सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मजेदार जोक्स लेकर आते हैं, जिसे पढ़कर आपकी हंस नहीं रुकेगी. पढ़िए आज के मजेदार चुटकुले...
Majedar Chutkule: अच्छे स्वास्थ्य के लिए हंसना बहुत जरूरी है. एक्सपर्ट्स की माने, तो हंसते रहने से मेंटल स्ट्रेस दूर होता है. इसके साथ ही ब्लड सर्कुलेशन भी अच्छा होता है. हम चाहते हैं कि हमारे रीडर्स अपने बिजी शेड्यूल से कुछ समय हंसने-खिलखिलाने के लिए निकाल लें. इसलिए हम अपने पाठकों को हंसाने के लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़कर आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे.
1. एक लड़का बस में खड़ा था ब्रेक लगा तो एक लड़की पर जा गिरा
लड़की- बद्तमीज ..........क्या कर रहे हो
पप्पू- आईटीआई और आप?
2. टीचर होमवर्क क्यों नहीं किया?
पप्पू- मैम, मैं जब पढ़ने बैठा तो लाइट चली गई.
टीचर- तो लाइट आने के बाद क्यों नहीं की पढ़ाई?
पप्पू- बाद में मैंनें इस डर से पढ़ने नहीं बैठा कि कहीं मेरी वजह से फिर से लाइट न चली जाए.
3. पत्नी- हम कहां जा रहे हैं?
पति- बेबी, लॉन्ग ड्राइव पर...
पत्नी- तुमने मुझे पहले क्यों नहीं बताया?
पति- डार्लिंग, मुझे भी अभी-अभी पता चला... जब ब्रेक फेल हो गए.
4. पोता: दादा जी आपने कौन-कौन से देश घूमे हैं?
दादा: अपना पूरा हिंदुस्तान, पाकिस्तान, अफगानिस्तान...!
पोता: अब कहां घूमना है?
पीछे से छोटा पोता बोला- कब्रिस्तान..!
5. टीचर- तुमने कभी कोई अच्छा काम किया है?
गोलू- जी सर, बिल्कुल किया है!
टीचर- कौन सा?
गोलू- एक बार एक महिला आराम से घर जा रही थी, मैंने उनके पीछे कुत्ता दौड़ा दिया, वह जल्दी घर पहुंच गई.
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ें यहां
डिस्क्लेमरः ये चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से लिए गए हैं. हमारा मकसद केवल लोगों को हंसाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का मजाक उड़ाना या उन्हें नीचा दिखाना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है.
WATCH: इस होली पर नई नवेली दुल्हन भूलकर भी ना करें ये गलती, हो जाएगा बड़ा अहित