बिकरू हत्याकांड: विकास दुबे का एक और साथी तमंचे और कारतूस के साथ पकड़ा गया
बिकरू में हुए हत्याकांड के बाद से ही बबलू फरार था और पुलिस ने इस पर 25 हजार का इनाम घोषित किया था. बबलू की गिरफ्तारी बजरिया ने काली मठिया चौराहे के पास से हुई है.
कानपुर: 2 जुलाई को हुए बिकरू हत्याकांड का एक और फरार अभियुक्त पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. बबलू नाम के इस अभियुक्त को बजरिया पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बिकरू में हुए हत्याकांड के बाद से ही बबलू फरार था और पुलिस ने इस पर 25 हजार का इनाम घोषित किया था. बबलू की गिरफ्तारी बजरिया ने काली मठिया चौराहे के पास से हुई है. पुलिस ने बदमाश के पास से एक तमंचा और 2 कारतूस भी बरामद किए हैं.
बिकरू कांड के आरोपियों की गिरफ्तारी और सरेंडर जारी
विकास दुबे के 50 हजार के इनामी 2 साथियों ने 19 अगस्त को कोर्ट में भेष बदलकर सरेंडर कर दिया था. 10 दिन पहले बिकरू कांड के मुख्य आरोपी राजेंद्र कुमार मिश्रा को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. बिकरू कांड के बाद राजेंद्र पर पुलिस ने पचास हजार का इनाम घोषित किया था. इससे पहले विकास दुबे के साथी बालगोविंद दुबे को यूपी एसटीएफ ने चित्रकूट से गिरफ्तार किया था. बिकरू कांड को अंजाम देने के बाद विकास और उसके सभी साथी फरार होकर अलग अलग जगहों पर जाकर छिप गए थे. यूपी एसटीएफ ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए विकास दुबे सहित उसके पांच साथियों को मुठभेड़ में मार गिराया था. अभी तक पुलिस इस मामले में 25 से ज्यादा लोगों को जेल भेज चुकी है. विकास के 4 साथियों ने सरेंडर भी किया है. वहीं इस घटना में शामिल कई बदमाश अभी तक फरार चल रहे हैं. जिन्हें ढूंढने के लिए यूपी एसटीएफ की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं.
क्या है बिकरू हत्याकांड
दो जुलाई की रात को बिकरू गांव में विकास दुबे के घर दबिश देने पहुंची पुलिस की टीम पर घात लगाकर बैठे बदमाशों ने हमला कर दिया था. इस एनकाउंटर में सीओ देवेंद्र मिश्रा समेत आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे.
WATCH LIVE TV