Kanpur Bhadras Murder Case: मासूम का मर्डर-रेप कर कलेजा निकालकर खा गए थे जल्लाद, कानपुर में हुए दिल दहलाने वाले कांड में कल होगी सजा
Kanpur Bhadras Murder Case: घाटमपुर थाना क्षेत्र के भदरस गांव में 14 नवंबर 2020 को एक ऐसी घटना घटी थी. जिसने राज्य में सनसनी फैला दी थी. 4 पर दोषसिद्ध हुआ है. कल इस केस में सजा सुनाई जाएगी.
आलोक त्रिपाठी/कानपुर देहात: कानपुर के घाटमपुर थाना क्षेत्र के भदरस गांव में 14 नवंबर 2020 को एक ऐसी घटना घटी थी. जिसने राज्य में सनसनी फैला दी थी. घटना से लोगों की रूह कांप उठी थी, दीपावली का दिन था, मासूम बच्ची पटाखे लेने के लिए बाजार गई थी और वहीं से गायब हो गई थी, दूसरे दिन उसका शव पुलिस बरामद ने किया था. पुलिस की छानबीन में जो बात सामने निकल कर आई, उससे हड़कंप मच गया.
दिवाली के दिन हुई थी घटना
घटना दिवाली के दिन की है. घटकपुर थाना क्षेत्र के गांव में 6 साल की मासूम लड़की का क्षत-विक्षत शव मंदिर के पास मिला था. जिसके बाद ही तंत्र मंत्र के लिए मासूम की बलि चढ़ाने की चर्चा हो रही थी. इसी क्रम में पुलिस ने गांव के ही रहने वाले अंकुल कुरील, वीरन कुरील को रविवार को गिरफ्तार कर उससे पूछतााछ की तो मामला खुलकर सामने आया. जिसे सुनकर पुलिस के रोंगटे खड़े हो गए थे.
पुलिस ने बताया था कि परशुराम ने अपने भतीजे अंकुल और वीरन को पैसे देकर यह काम कराया था.
लीवर को खा गए थे आरोपी
हत्या के पहले दोनों ने शराब पी और मासूम के साथ रेप किया था. इसके बाद मासूम का लीवर, फेफड़ा को निकाल परशुराम को दे दिया था. परशुराम और उसकी पत्नी ने लीवर को खा लिया था जबकि अन्य अंगों को नष्ट कर दिया था. अंकुल व वीरन के खुलासे के बाद पुलिस ने परशुराम और उसकी पत्नी को भी गिरफ्तार कर लिया था. एसपी बृजेश श्रीवास्तव के अनुसार परशुराम की शादी 1999 में हुई थी, लेकिन लड़के बच्चे ना होने के कारण तंत्र विद्या के नाम पर उसने ये कदम उठाया था.
सीएम योगी ने जताया था आक्रोश
घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आक्रोश जहर किया था, जो बात पुलिस ने बताई उससे सभी भौचक्के रह गए, जब पता चला कि बच्ची के पारिवारिक चाचा-चाची ने खुद की संतान होने के लिए तांत्रिकों की बातों में आकर बच्ची को मरवा दिया था और बच्ची के लीवर और फेफड़े सहित कई अंग निकलवाए थे. लीवर खुद चाचा चाची ने खा लिया था क्योंकि तांत्रिकों ने उन्हें बताया था कि अगर आप बच्ची का लीवर खाते हैं तो आपको संतान सुख की प्राप्ति हो सकेगी.
कल होगी अपराधियों को सजा
16 दिसंबर 2023 को भदरस कांड पर दोपहर 12:15 पर सजा सुनाई जाएगी. 4 लोगों पर दोष सिद्ध हुआ है. एडीजीसी प्रदीप पांडेय बोले न्यायालय से अपील करेंगे कि अपराधियों को मृत्यु दंड की सजा सुनाई जाए.