नए ऑडियो में खुलासा: SO विनय तिवारी ने साजिश के तहत CO को बुलाया था बिकरू गांव
शहीद देवेंद्र मिश्रा कहते सुनाई दे रहे हैं कि विकास दुबे और विनय तिवारी की सांठगाठ से कुछ हत्याएं हो सकती हैं और ये हत्याएं थाने के अंदर भी हो सकती हैं.
कानपुर: विकास दुबे कांड से जुड़ा एक ऑडियो सामने आने के बाद सवाल उठने लगे हैं कि क्या चौबेपुर थाने के तत्कालीन SO विनय तिवारी ने शहीद CO देवेंद्र मिश्रा को दबिश के लिए साजिश के तहत बिकरू गांव बुलाया था? ऑडियो CO देवेंद्र मिश्रा और SP ग्रामीण बीके श्रीवास्तव की बीच हुई बातचीत का है. जिसमें CO देवेंद्र मिश्रा SP ग्रामीण को बता रहे हैं, विनय तिवारी उन पर दबिश में साथ चलने का दबाव बना रहा है. यहीं नहीं शहीद देवेंद्र मिश्रा ये भी कहते सुनाई दे रहे हैं कि विकास दुबे और विनय तिवारी की सांठगाठ से कुछ हत्याएं हो सकती हैं और ये हत्याएं थाने के अंदर भी हो सकती हैं.
एसपी ग्रामीण और सीओ देनेंद्र मिश्रा के बीच की बातचीत:
बीके श्रीवास्तव, SP ग्रामीण, कानपुर: दोनों का गांव एक ही है क्या जो वादी और जो दूसरा पक्ष है
देवेंद्र मिश्रा, शहीद CO: हां वहीं का है, सर
बीके श्रीवास्तव, SP ग्रामीण, कानपुर: उस गांव में फोर्स भी लगाने की जरूरत पड़ेगी
देवेंद्र मिश्रा, शहीद CO: फोर्स लगाने की जरूरत पड़ेगी, सर लग जाएगी, कोई बात नहीं है ..सर एसओ बोल रहे हैं कि जब आप आएंगे तभी दबिश के लिए जाऊंगा तो मैं जा रहा हूं
बीके श्रीवास्तव, SP ग्रामीण, कानपुर: परेशान मत होइए, बहुत जल्दी इनका वारा-न्यारा करूंगा, पहले तो एक लिस्ट बना रहा हूं...ये सब जो-जो कर रहे हैं, कप्तान साहब ने कहा होगा कि गिरफ्तार करो
देवेंद्र मिश्रा, शहीद CO: तो मुझसे कह रहा है कि आप आइए तभी मैं जाऊंगा जब तक आप नहीं आएंगे तब तक मैं नहीं जाऊंगा तो मैंने बोला, ठीक है मैं आ रहा हूं
बीके श्रीवास्तव, SP ग्रामीण, कानपुर: उसमें आप दिमाग से काम करिएगा, इसको दबाने का अच्छा मौका है
देवेंद्र मिश्रा, शहीद CO: नहीं इनके बारे में बताएंगे सर हम आपको ये जब उनके यह पैर छू लेंगे, पैर छू लेंगे तो क्या होगा
बीके श्रीवास्तव, SP ग्रामीण, कानपुर: अच्छा
देवेंद्र मिश्रा, शहीद CO: यह पैर छूता है उसके... यह उसके पैर छूता है, एक बार इससे मैंने कहा कि इससे संबंध रखोगे तो मर्डर करा दोगे तुम दो-चार, तो बोला अपराधी अपराधी की ही तो सूचना देगा. मैंने कहा, अच्छा ठीक है
बीके श्रीवास्तव, SP ग्रामीण, कानपुर: अच्छा
देवेंद्र मिश्रा, शहीद CO: हां, अपराधी अपराधी की ही तो सूचना देगा. उसने मुझसे कहा 1 लाख का इनामिया..... मैंने कहा थाना चलाओ, 1 लाख नहीं मरवा देगा दो-चार को थाने में..... असल में वह पहले वाले SSP ने ज्यादा हाथ रख दिया था तिवारी जी ने
बीके श्रीवास्तव, SP ग्रामीण, कानपुर: एसओ पर
देवेंद्र मिश्रा, शहीद CO: इसी एसओ पर
.............
बीके श्रीवास्तव, SP ग्रामीण, कानपुर: आपने एक रिपोर्ट दी है, उस पर सीओ ने जांच करके मुक्त कर दिया था
देवेंद्र मिश्रा, शहीद CO: हां, मुक्त कर दिया था इसको
बीके श्रीवास्तव, SP ग्रामीण, कानपुर: हां
देवेंद्र मिश्रा, शहीद CO: मैं कल 10 मिनट आपका टाइम लूंगा, सर
बीके श्रीवास्तव, SP ग्रामीण, कानपुर: हां
देवेंद्र मिश्रा, शहीद CO: मैं इसके बारे में पूरी बात करूंगा, यह डेढ़ लाख रुपए लेकर जुआ कराता था... SSP साहब बोले कि मैं सीओ को खा जाऊंगा, अगर जुआ होता है तो, मैंने कहा, ठीक है सर..... मैंने इसको लिखा पढ़ी में सूचना दी कि आपके क्षेत्र में जुआ होता है
देवेंद्र मिश्रा, शहीद CO: आपकी मिलीभगत से इसको बंद करा दीजिए. इसने नहीं बंद कराया तो ठीक 30 दिन बाद... मैंने बाहर की फोर्स लेकर खुद जुआ पकड़ा, SSP साहब बोले, तुरंत रिपोर्ट दो मैं इसको अभी सस्पेंड... हमने रिपोर्ट दे दी... इसने 5 लाख लिए कि @#$%% गैंगस्टर में बंद हो जाओगे. तो इसने उठाकर 5 लाख दे दिया SSP को
बीके श्रीवास्तव, SP ग्रामीण, कानपुर: अरे बाप रे
देवेंद्र मिश्रा, शहीद CO: तो उन्होंने जो इसके खिलाफ जांच चल रही थी, सब खत्म कर दिया ....इससे तो साहब इसलिए मैंने बात करना तक बंद कर दिया था.
बीके श्रीवास्तव, SP ग्रामीण, कानपुर: हां!
देवेंद्र मिश्रा, शहीद CO: और कहने लगा कि क्या कर लिया मेरा सीओ ने.....वो पैर छूता है ना तो कल कहेगा ना कि सीओ साहब फोर्स लेकर आए थे, नहीं तो मैं आने वाला ही नहीं था....यह है तभी यह मुझे बुला रहा है और कोई मतलब थोड़ी है.
बीके श्रीवास्तव, SP ग्रामीण, कानपुर: हां
देवेंद्र मिश्रा, शहीद CO: वह तो फोन कर ही दिया होगा कि भाग जाओ यहां से
डिस्कलेमर: जी मीडिया वायरल हो रहे ऑडियो की पुष्टि नहीं करता
WATCH LIVE TV