संकल्प दुबे/कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर में सोमवार को पुलिस लाइन में बैरक की छत भराभराकर गिर गई. मलबे में कई पुलिस कर्मियों के दबे होने का आशंका है. जानकारी के मुताबिक तीन घायलों को मलबे से निकाला गया है, जिन्हें रीजेंसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बताया जा रहा है कि बरसात में पिछले कई दिनों से बैरक की छत टपक रही थी, जिसे अनदेखा करना भारी पड़ गया. सोमवार पुलिस लाइन में सिपाही डिनर करने के बाद सोने की तैयारी कर रहे थे तभी बैरक की छत ढह गई.


ये भी पढ़ें: कानपुर में फाइनेंस कंपनी के मालिक की चाकू मारकर हत्या, महिला सहकर्मी भी घायल


फिलहाल मौके पर राहत बचाव टीमें पहुंची हैं और मलबे को हटाकर पुलिसकर्मियों को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है. आईजी, एसएसपी सहित तमाम आला अधिकारी मौके पर हैं.


अधिकारियों के मुताबिक हादसे में तीन पुलिस कर्मी गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिसमें एक की हालत नाजुक है. कई अन्य सिपाहियों के भी मलबे में दबने की आशंका है.


WATCH LIVE TV: