COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रभात अवस्थी/कानपुर: यूपी के कानपुर जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां पर एक युवक के इस्लाम कबूल नहीं करने पर उसकी पत्नी ने उसे छोड़ दिया. साथ ही पति के खिलाफ रेप की रिपोर्ट दर्ज कराई और जेल भिजवा दिया. वहीं जेल से छूटने के बाद युवक फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया. मौत से पहले युवक ने अपना वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया.


मरने से पहले बनाया वीडियो
युवन ने वीडियो में कहा, मोहब्बत की झूठी दिलासा देकर किसी की जिंदगी के साथ मत खेलना. तुम मेरे मां-बाप के बारे में नहीं सोचती हो तो कैसे धर्म परिवर्तन कर लूं. मोहब्बत जात-पात नहीं देखती है. झगड़ा होने बाद भी तुमको चाहता हूं. मर रहा हूं तब भी तुमको चाह रहा हूं. अब किसी चीज की चाहत नहीं रह गई, न किसी से शादी करनी है. अब बस मरना है. इतना बड़ा धोखा झेल नहीं पा रहा हूं.''


पहले भी कर चुका है सुसाइड का प्रयास
मृतक के परिजन ने बताया कि 25 वर्षीय मृतक शिवम सागर शादी पार्टी में डीजे का काम करता था. 3 साल पहले खुशबू नाम की लड़की से शादी की थी. बीच में मनमुटाव होता था. इसलिए इसके पहले भी सुसाइड करने का प्रयास किया था. जिसके बाद उसकी पत्नी वापस ससुराल आ गई थी. बाद में दिवाली में एक बार फिर मनमुटाव के चलते वो मायके चली गई थी. जिसके कारण वो काफी डिप्रेस चल रहा था. जिसके कारण संभवतः उसने आत्महत्या कर ली. 


पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है. लेट नंबर लगने की वजह से कल पोस्टमार्टम होगा. पुलिस को घटना की जानकारी तब हुई जब मृतक की हल्की हल्की सांसे चल रही थीं तो परिजन उसे हैलट ले गए थे. जिसके बाद वहां से उन्हें जानकारी हुई कि उसकी मौत हो गई.