अतुल मिश्रा/बांदा : यूपी के बांदा में हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक महिला को उसकी मौसेरे भाई ने पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया. महिला ने नाले में कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई. हालांकि, तब तक महिला गंभीर रूप से झुलस गई थी. महिला को गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह है पूरा मामला 
दरअसल, यह घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के पल्हरी गांव की है. यहां पर एक विवाहिता अपने तीन बच्चों के साथ पिता के घर में रहती है. किसी बात को लेकर उसके पति से अलगाव हो गया है. रविवार रात को महिला अपने घर में बच्‍चों के साथ थी. उसके माता-पिता किसी काम से बाहर गए हुए थे. आरोप है कि मौसी का बेटा रामबाबू घर आ गया और उसे अपने साथ बाहर चलने को कहा. इस पर उसने बाहर जाने से मना कर दिया.  


पेट्रोल छिड़कर लगा दी आग 
इस पर रामबाबू नाराज हो गया. उसने अपनी मौसेरी बहन के ऊपर पेट्रोल छिड़क कर जिंदा जला दिया. जलती हुई महिला पास के बह रहे नाले में कूद गई और किसी तरह से अपनी जान बचाई. सूचना पर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई. महिला को ट्रामा सेंटर लाया गया, जहां चिकित्‍सकों ने उसे मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया. 


पिछले 15 दिनों से कर रहा था परेशान 
महिला का कहना है कि पिछले 15 दिनों से रामबाबू उसको परेशान कर रहा है, आज वह घर आया था और वह महिला से जबरदस्ती कर रहा था. विरोध करने पर आग के हवाले कर दिया. पेट्रोल बोतल में भरकर वह साथ लाया था. सीओ ने बताया कि आरोपी युवक की तलाश की जा रही है. पुलिस की कई टीमें उसे पकड़ने के लिए लगा दी हैं. जल्‍द ही उसे पकड़ लिया जाएगा. वहीं, मेडिकल कॉलेज के चिकित्‍सकों का कहना है कि महिला की हालत गंभीर बनी हुई है. 



उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Kanpur News in Hindi  हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!


 


 


 



यह भी पढ़ें : Kanpur News: कानपुर में लव मैरिज का खूनी अंत: पति ने पत्नी को चाकू से गोदकर की हत्या


यह भी पढ़ें : Kanpur News: गंदी गाली और तेजाब डालने की धमकी, कानपुर के डॉक्टर की नीयत जूनियर पर बिगड़ी, रिपोर्ट दर्ज