Etawah/Annu Chaurasia: गलत खानपान की वजह से बहुत से लोग कब्जियत की समस्या परेशान रहते हैं. लगभग हर चौथा आदमी कब्ज से परेशान है. लेकिन जनाब अब इंसान तो इंसान...शायद जानवरों का भी खानपान बिगड़ गया है. तभी तो इटावा लायन सफारी के शेर को कब्ज हो गया है. और जब यह बात सफारी के डॉक्टरों तक पहुंची तो पहले-पहल उनका भी माथा ठनक गया, फिर आगे क्या करना था..वही हुआ जो इंसानों के साथ होता है, अब जंगल के राजा शेर को कब्ज दूर करने की दवाइयां दी जा रही हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शेरों की कब्ज की आयुर्वेदिक दवाई
कब्ज दूर करने के लिए ज्यादातर आर्युवेदिक इलाज को सबसे बढ़िया बताया जाता है. तो इसलिए इटावा लायन सफारी में मौजूद शेरों को कब्ज की समस्या से निजात दिलाने के लिए आयुर्वेदिक दवाओं का सेवन कराया जा रहा है जो काफी हद तक कारगार साबित हो रहा है. जानकारी के मुताबिक इटावा लायन सफारी के डॉक्टर लगातार शेरों की सेहत की निगरानी कर रहे हैं और इस बात पर गौर किया जा रहा है कि शेरों की कब्ज दूर करने के लिए उनकी डाइट कैसी हो और उन्हें दवाई की कितनी डोज देनी है ताकि जंगल के राजा को जल्द से जल्द कब्ज से राहत मिल सके. 


शेरों पर कब्ज की दवाई का असर
इटावा सफारी पार्क के अंदर स्थित लायन सफारी में शेरों की कब्ज की समस्या को लेकर आयुर्वेदिक दवाइयां दी जा रही हैं जो काफी हद तक कारगार साबित हो रही हैं. लायन सफारी के डॉक्टर रोबिन सिंह ने बताया कि शेरों में कब्ज की समस्या बहुत ज्यादा रहती है. एलोपैथी दवा से आराम तो मिल रहा है लेकिन उसके साइड इफेक्ट भी देखने को मिल रहे हैं इसके अलावा उन्होंने आयुर्वेदिक दवा का इस्तेमाल प्रोटोकॉल के तहत किया है. कुछ दवाओं का मिश्रण तैयार किया है जो शेरो को दिया जा रहा है जिसके साइड इफेक्ट नहीं हैं. सर्दी के मौसम में जो अडल्ट शेर है उनको 8 से 10 किलो मीट दे रहे है. इस मेडिसिन से शेरों को काफी आराम मिल रहा है. 


उम्मीद है कि डॉक्टर रॉबिन की दवा से सफारी के शेरों की कब्जियत जल्द दूर हो जाएगी, नहीं तो वो बेचारे तो किसी से अपना दुखड़ा रो भी नहीं सकते. 


उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं  हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !


ये भी देखें :  लखीमपुर खीरी में बीच सड़क धूप सेंकता दिखा जंगल का राजा, राहगीरों ने बनाया वीडियो