Kanpur Hindi News: गुजरात के पोरबंदर में रविवार को हुए हेलिकॉप्टर क्रैश में इंडियन कोस्टगार्ड के पायलट सुधीर यादव की मौत हो गई. हादसा दोपहर 12:15 बजे हुआ, जब एडवांस्ड लाइट हेलिकॉप्टर (ALH) रनवे पर लैंडिंग कर रहा था. हेलिकॉप्टर में आग लगने से सुधीर सहित 3 लोगों की जान चली गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

10 महीने पहले हुई थी शादी, पत्नी हैं जज
सुधीर यादव कानपुर के श्यामनगर इलाके में रहते थे. उनकी शादी 7 मार्च 2024 को आवृत्ति यादव से हुई थी, जो पटना में ज्यूडिशियल जज हैं. शनिवार को आवृत्ति अपने पति से मिलकर पटना लौटी थीं, लेकिन रविवार को यह दुखद खबर मिल गई.


परिवार में छाया मातम
सुधीर के पिता नवाब सिंह यादव सेना से रिटायर होने के बाद एसबीआई में मैनेजर हैं. मूल रूप से उनका परिवार कानपुर देहात के शिवली क्षेत्र के हरकिशनपुर गांव का निवासी है. घटना के बाद से परिवार और रिश्तेदारों में शोक का माहौल है.


कैसे हुआ हादसा?
इंडियन कोस्टगार्ड का हेलिकॉप्टर ध्रुव नियमित उड़ान पर था. लैंडिंग के दौरान यह रनवे पर क्रैश हो गया और उसमें आग लग गई. हेलिकॉप्टर में 2 पायलट और 1 क्रू मेंबर सवार थे. हादसे में सुधीर यादव, मनोज प्रधान और सौरभ कुमार की मौत हो गई.


परिवार को दी गई सूचना
सुधीर के बड़े भाई धर्मेंद्र को रविवार दोपहर कॉल पर हादसे की सूचना मिली. टीवी पर मंजर देखकर पूरा परिवार सहम गया. सेना के अधिकारी भी घर पहुंचे और परिवार को सांत्वना दी.


अंतिम संस्कार मंगलवार को
सुधीर का पार्थिव शरीर सोमवार शाम तक कानपुर लाया जाएगा. मंगलवार को कानपुर देहात के हरकिशनपुर गांव में उनका अंतिम संस्कार होगा. हादसे के बाद प्रशासनिक अधिकारी परिवार के संपर्क में हैं.


तीनों जवानों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे गए
हेलिकॉप्टर क्रैश की जानकारी मिलते ही कोस्टगार्ड के DIG पंकज अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक भागीरथ सिंह जाडेजा मौके पर पहुंचे. तीनों जवानों के शव पोरबंदर के भावसिंहजी सरकारी अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे गए. 


इसे भी पढे़ं: Firozabad News: 30 साल से बंद पड़े मंदिर का ताला खुला, संभल-बदायूं के बाद फ‍िरोजाबाद के हनुमान मंदिर में पूजा पाठ शुरू


उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Kanpur Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !