हरदोई के SDM सस्पेंड, महिला को प्रेमजाल में फंसाने वाले अफसर पर चला चाबुक
Hardoi News in Hindi: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में सब डिविजनल मजिस्ट्रेट संजय कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है. महिला को प्यार के जाल में फंसाकर यौन शोषण करने का आरोप उन पर लगा था.
Hardoi Latest News in Hindi: उत्तर प्रदेश शासन ने हरदोई जिले में तैनात से SDM संजय कुमार को निलंबित कर दिया है. संजय कुमार
भूलेख प्रशिक्षण संस्थान में सहायक निदेशक थे. विभागीय जांच के बाद आरोप प्रथमदृष्टया सही पाए जाने के शासन ने उनका निलंबन किया है. आरोप है कि मेरठ में ACM रहते संजय कुमार ने महिला का यौन शोषण किया था. SDM ने दबाव बनाकर महिला का गर्भपात कराया. शिकायत के बाद SDM का मेरठ से तबादला हुआ था.