Kanpur IIT Rape: उत्तर प्रदेश के IIT कानपुर में एक बार फिर यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है. साइबर सिक्योरिटी प्रोजेक्ट से जुड़ी एक महिला कर्मी ने अपने सहकर्मी पर गंभीर आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है. शिकायतकर्ता का कहना है कि इंदौर निवासी शुभम मालवीय ने शादी का झांसा देकर उसका शोषण किया. पीड़िता ने इस घटना की जानकारी IIT प्रशासन को भी दी, जिसके बाद मामले की जांच के लिए एक समिति गठित की गई है. पुलिस फिलहाल आरोपी की तलाश में जुटी हुई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शादी का झांसा देकर किया शोषण
शिकायतकर्ता, जो पूर्वोत्तर भारत की रहने वाली हैं और 2024 से IIT कानपुर के साइबर सिक्योरिटी प्रोजेक्ट ने आरोप लगाया है कि उनके सहकर्मी शुभम मालवीय ने पहले उनसे दोस्ती की और फिर शादी का झांसा देकर शोषण करने लगा. जब उन्होंने शादी की बात की, तो आरोपी ने उन्हें डराने-धमकाने के साथ मारपीट भी की. शुरुआत में पीड़िता ने चुप रहने की कोशिश की, लेकिन जब उत्पीड़न बढ़ता गया, तो उन्होंने IIT प्रशासन से शिकायत की. 


पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी
थाना प्रभारी सुधीर कुमार ने बताया कि दो दिन पहले मुकदमा दर्ज किया गया था. बुधवार को पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया और गुरुवार को उनके मजिस्ट्रेटी बयान दर्ज किए जाएंगे. आरोपी शुभम मालवीय IIT कैंपस के बाहर किराए के मकान में रह रहा था, लेकिन फिलहाल उसका फोन बंद है.  पुलिस ने उसका नंबर सर्विलांस पर लगा दिया है और जल्द ही उसे गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है.