cyber security course : IIT कानपुर 500 रुपये में दे रहा साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट बनने का मौका, CSJM यूनिवर्सिटी से करार
IIT कानपुर में साइबर सिक्योरिटी का कोर्स शुरू कराया जा रहा है. जिसके लिए हर छात्र कों 500 रुपये देनें होगें. इसी के तहत CSJAMU ने IIT कानपुर के साथ एक MoU साइन किया है
kanpur : आज की डिजिटल दुनिया में साइबर सिक्योरिटी एक अहम मुद्दा बन गया है और इसी को ध्यान में रखते हुए आजकल के छात्र इसी फिल्ड में आगे बढ़ रहे है. वैसे तो बहुत सारी संस्थाने साइबर सिक्योरिटी का कोर्स कराती है लेकिन इस बार उत्तर प्रदेश के IIT कानपुर ने भी इस कोर्स को कराने की पूरी तैयारी कर ली है.
IIT कानपुर के छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय ( CSJAMU) के छात्रों को साइबर एक्सपर्ट बनाएगा. इसके लिए CSJAMU ने IIT कानपुर के साथ एक MoU साइन किया है. इस साइबर स्किलिंग प्रोग्राम को पांच माडयूल में विभाजित किया गया है.
इसमें नेटवर्क सिक्योरिटी, सिक्योरिटी थ्रेट्स एंड ट्रेंड, क्रिप्टोग्राफी, एप्लीकेशन सिक्योरिटी और ओएस सिक्योरिटी कोर्स पर जानकारी दी जाएगी.
छात्रों को देने होगें 500 रुपये
इस कोर्स को करने के लिए छात्रों को सिर्फ 500 रुपये देनें होगें. यह कोर्स तीन क्रेडिट कE कोर्स होगा. कम्पयूटर की जानकारी रखने वाले छात्र भी इस कोर्स को कर सकते है. यह कोर्स ऑनलाइन और हिंदी माध्यम से होगा. इसमें प्रैक्टिकल के साथ-साथ थ्योरी भी समझायी जाएंगी. इस कोर्स के लिए छात्रों के साथ-साथ शिक्षकों को भी ट्रैनिंग दी जाएंगी. बता दे कि नई शिक्षा नीति के तहत अब वोकेशनल कोर्स भी अनिवार्य है.
यह भी पढ़े- यूपी में 20-30 फीसदी महंगी हो सकती है बिजली, विद्युत कनेक्शन का रेट भी डेढ़ गुना बढ़ने के आसार