Jalaun News: SBI लॉकर से लापता हुए 81 लाख के जेवर! वकील को लगा चूना, बैंक मैनेजर सवालों के घेरे में
Jalaun Hindi news: जालौन में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एक लॉकर से लाखों रुपये की ज्वेलरी गायब हो गई है. पीड़ित ने बैंक के कर्मचारियों पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. पुलिस ने इस मामले को धोखाधड़ी मानते हुए छानबीन शुरू कर दी है.
Jalaun news/ जितेन्द्र सोनी: यूपी के जालौन के उरई कोतवाली क्षेत्र स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एक लॉकर से 81 लाख रुपये की ज्वेलरी गायब हो गई है. पीड़ित ग्राहक ने बैंक के अधिकारियों पर हेरफेर करने का आरोप लगाया है. यह घटना राठ रोड स्थित बैंक की सिटी शाखा में घटी, जहां मुहल्ला गांधी नगर निवासी अधिवक्ता आनंद स्वरूप श्रीवास्तव के लॉकर से उनका पुश्तैनी सोने और चांदी के जेवर चोरी हो गए.
बैंक के लॉकर से 81 लाख रुपये की ज्वेलरी गायब
पीड़ित ने बताया कि उनका लॉकर नंबर 29 G वर्ष 1980 से संचालित हो रहा था और उसमें कई कीमती जेवर रखे हुए थे. गुरुवार को बैंक से फोन आया कि उनका लॉकर खुला हुआ पाया गया है. जब वह बैंक पहुंचे, तो उन्होंने पाया कि लॉकर का ताला भी गायब था और उसमें रखी ज्वेलरी चोरी हो चुकी थी. चोरी गए सामान में 480 ग्राम वजन के चार सोने के हार, 300 ग्राम वजन की 16 चूड़ियां, 140 ग्राम की चार जंजीरें, 55 ग्राम का एक बाजूबंद, 110 ग्राम की 10 अंगूठियां, और 500 ग्राम चांदी सहित कुल 81 लाख रुपये का सामान शामिल था.
पीड़ित ने की धोखाधड़ी की शिकायत
पीड़ित ने आरोप लगाया कि बैंक के मैनेजर और अन्य सहकर्मियों ने लॉकर की चाबी मिलवाकर यह चोरी की घटना अंजाम दी. उन्होंने बताया कि अगस्त में जब वह लॉकर चेक करने गए थे, तब बैंक कर्मियों के साथ ही उनके जेवरात देखे गए थे. अब उनका शक है कि उन लोगों ने ही जेवर चोरी किए हैं.
अधिकारियों ने क्या कहा?
बैंक के अधिकारियों का कहना है कि लॉकर को ठीक से बंद नहीं किया गया था और अन्य कस्टमर भी लॉकर वाले कक्ष में जाते रहते हैं,. इसके बावजूद, बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज से मामले की जांच की जाएगी. पुलिस ने इस मामले को धोखाधड़ी का मामला माना है, और जांच जारी है.
इसे भी पढे़:
Farrukhabad News: फर्रुखाबाद में तीन हजार शस्त्र लाइसेंसधारी लापता, डीएम के आदेश से मचा हड़कंप
Farrukhabad News: एटीएम से निकले दुगने पैसे, उमड़ी भीड़, एक घंटे में उड़ाए चार लाख रुपये