Kanpur News: बीवी के प्राइवेट पार्ट को सिगरेट से दागा, दांत तोड़ डाले, कानपुर के हैवान पति की रोंगटे खड़ी करने वाली कहानी
Kanpur News: कानपूर में स्थित बाबूपुर में नशे में धुत्त पति ने हैवानियत की साड़ी हदें पार कर दीं. नशे में धुत्त पति ने अपनी पत्नी को इतना पीटा था कि उनका जबड़ा तक टूट गया. हैवानियत यहीं खत्म नहीं हुई, उसने पत्नी के नाजुक अंगों को सिगरेट से जगह-जगह दागा और प्रहार किया.
Kanpur News: कानपूर में स्थित बाबूपुर में नशे में धुत्त पति ने हैवानियत की साड़ी हदें पार कर दीं. नशे में धुत्त पति ने अपनी पत्नी को इतना पीटा था कि उनका जबड़ा तक टूट गया. हैवानियत यहीं खत्म नहीं हुई, उसने पत्नी के नाजुक अंगों को सिगरेट से जगह-जगह दागा और प्रहार किया. स्वजन ने केपीएम, एलएलआर और निजी अस्पताल में इलाज कराया तो पीड़ित को मृत घोषित कर दिया गया.
नशे में धुत्त था आरोपी
शनिवार की रात कानपूर के बाबूपुरवा में नशे में हैवान बने पति और बुज़ुर्ग पत्नी के बिच विवाद हो गया. विवाद में पति ने अपनी पत्नी को इतना पीटा था कि उनकी आँखें फोड़ दी और जबड़ा भी टूट गया. हैवानियत यहीं खत्म नहीं हुई, उसने पत्नी के नाजुक अंगों को सिगरेट से जगह-जगह दागा और प्रहार किया.
बेटी ने पिता को बताया आरोपी
सनिगवां कांशीराम कालोनी में रहने वाली एक युवती ने बताया कि 30 नवंबर को वह बाबूपुरवा रेलवे साउथ कालोनी स्थित अपने मायके आई हुई थी. देर रात रेलवे से रिटायर्ड शराब के लती पिता घर आए और 62 वर्षीय मां से किसी बात को लेकर झगड़ने लगे. विरोध करने पर मां को पीटना शुरू कर दिया। मारपीट में मां का जबड़ा टूट गया और आंख फूट गईं. इतने से भी पिता का मन नहीं भरा तो उन्होंने मां के नाजुक अंगों को जगह-जगह सिगरेट से दागने के साथ ही उन पर प्रहार किया.
पत्नी की हुई मौत!
बेटी ने पिता को आरोपी बताने के बाद मां का केपीएम, एलएलआर अस्पताल और रामादेवी स्थित निजी अस्पताल में इलाज कराया, बाद में फिर एलएलआर में भर्ती कराया. शनिवार देर रात उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई. कार्यवाहक थाना प्रभारी व विवेचक अवधेश शुक्ला ने बताया कि हत्यारोपित पति को जेल भेजने के साथ ही आलाकत्ल कैंची और सिलबट्टा बरामद किया गया है