Kanpur News: कानपुर में शेयर कारोबारी की पत्नी एकता गुप्ता के हत्याकांड के मामले में पुलिस ने आरोपी जिम ट्रेनर विमल सोनी को 48 घंटे की पुलिस रिमांड पर लिया है. इस दौरान पुलिस ने विमल को कई जगहों पर ले जाकर सीन रिक्रिएशन भी कराया है. लेकिन इस पूरे मामले में सबसे बड़ा सवाल यह है कि डीएम ऑफिसर्स क्लब के पास से मिला कंकाल एकता गुप्ता का है या नहीं. इस सवाल का जवाब पाने के लिए पुलिस ने डीएनए टेस्ट का सहारा लिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डीएनए रिपोर्ट आने के बाद होगा स्पष्ट 
पुलिस ने इस संदिग्ध कंकाल की पहचान के लिए न्यायालय में एकता की मां का डीएनए सैंपल लेने की अनुमति मांगी थी, जिसे कोर्ट ने मंजूरी दे दी. इसके बाद उर्सला अस्पताल में एकता की मां का डीएनए सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया गया है. डीएनए रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि बरामद कंकाल एकता गुप्ता का है या किसी और का.


पुलिस को मिलेगा एक अहम सबूत
पुलिस का मानना है कि डीएनए रिपोर्ट से यह पता चल सकेगा कि आरोपी विमल सोनी के बताने पर बरामद किया गया कंकाल वास्तव में एकता का था या नहीं. अगर डीएनए रिपोर्ट से यह साबित हो जाता है कि कंकाल एकता का है, तो इससे हत्याकांड के मामले में पुलिस को एक अहम सबूत मिलेगा. फिलहाल पुलिस अधिकारी इस मामले में चुप्पी साधे हुए हैं और रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं.


इंतजार अब DNA रिपोर्ट का...
गौरतलब है कि इस हत्याकांड में विमल सोनी पर आरोप है कि उसने एकता की हत्या कर उसके शव को ठिकाने लगा दिया था. पुलिस ने आरोपी से पूछताछ के दौरान जगह-जगह सीन रिक्रिएशन करवा कर घटना का क्रम समझने की कोशिश की है. लेकिन इस कंकाल की पहचान और घटना की पुष्टि के लिए डीएनए रिपोर्ट को अंतिम प्रमाण माना जा रहा है. अब डीएनए रिपोर्ट के आधार पर यह स्पष्ट हो पाएगा कि विमल सोनी के बयान और घटनाओं में कितनी सच्चाई है. वहीं, एकता के परिजन भी इस मामले में न्याय की आस लगाए बैठे हैं. पुलिस डीएनए रिपोर्ट के आने का इंतजार कर रही है, जिससे कंकाल की पहचान पर से पर्दा उठ सके.


यह भी पढ़ें : Auraiya News: कानपुर में सड़क पर अर्धनग्न हालत में दौड़ी टीचर, सहेली के दोस्त पर भरोसा पड़ा भारी


उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Kanpur Breaking News in Hindi  हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!