कानपुर में दीये की आग बना काल, कारोबारी संग पत्नी की मौत, बचाने आई नौकरानी भी नहीं बच पाई
UP News: कानपुर में दिवाली की रात बड़ा हादसा हो गया और उसमें कारोबारी पति और उनकी पत्नी के साथ नौकरानी की मौत हो गई. यह आग घर में लकड़ी के मंदिर में दिए से लगी. पढ़िए पूरी खबर ...
Kanpur News: कानपुर में दिवाली की रात बड़ा हादसा हो गया और उसमें कारोबारी पति और उनकी पत्नी के साथ नौकरानी की मौत हो गई. यह आग घर में लकड़ी के मंदिर में दिए से लगी, लेकिन यह कुछ मिनटों में पूरे घर में फैल गई. इस दौरान सो रहे दंपति की दम घुटने से मौत हो गई. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका.
जानकारी के मुताबिक, देर रात लगभग रात्रि तीन बजे ये घटना हुई. काकादेव थाना क्षेत्र के पांडू नगर स्थित मकान नंबर 117 /187H 1 में घटना हुई. घटना में कारोबारी संजय श्याम दासानी व उनकी पत्नी कनिका दासानी व नौकरानी छबि चौहान की मौत हो गई.
दिवाली पूजन के बाद हुआ हादसा
घटना का मुख्य कारण दिवाली पूजन के समय जलाया गया दीपक बतायाा जा रहा है, जानकारी के अनुसार दिवाली पूजन के बाद पूरा परिवार मंदिर में दिया जलाकर सो गया था. तभी अचानक कुछ देर बाद दीये की वजह से पूरे घर में आग लग गई. देखते ही देखते आग घर के लकड़ी के फर्नीचर से पूरे घर में फैल गई. आग लगने से दंपती की दम घुटने से मौके पर ही मौत हो गई. तो वहीं दोनों को बचाने के लिए आई नौकरानी आग से बुरी तररह से झुलस गई. लेकिन इलाज के दौरान उसकी भी मृत्यु हो गई.
फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू
मौके पर मौजूद अधिकारियों के अनुसार सूचना मिलने पर दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची थीं.दनों गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया. डीसीपी के अनुसार पूरी घटना की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
और पढ़ें - दिवाली पर रेलवे ट्रैक में रील बनाना बना जानलेवा, दो लड़कों के ऊपर से धड़धड़ाते गुजर गई ट्रेन
और पढ़ें - फतेहपुर में पत्रकार की चाकू से गोदकर बेहरहमी से हत्या, साथी भी गंभीर रूप से घायल