कानपुर मेयर का मुस्लिम मोहल्ले में हल्लाबोल, 70 साल बाद खुलवाया मंदिर का ताला, खंडित मिलीं मूर्तियां
Kanpur News कानपुर की महापौर प्रमिला पांडे ने गुमनाम मंदिरों की तलाश शुरू कर दी है. इतना ही नहीं वह खुद पुलिस फोर्स के साथ सड़कों पर उतर रही हैं. अब तक कानपुर में मेयर ने 6 मंदिरों के कब्जे हटवा दिए हैं.
प्रवीण पाण्डेय/कानपुर : कानपुर के मुस्लिम क्षेत्रों में बंद पड़े मंदिरों को खुलवाने के लिए महापौर प्रमिला पांडे ने मोर्चा खोल दिया है. सोमवार को एक बार फिर वह मुस्लिम क्षेत्र कर्नलगंज स्थित लुधौरा में मंदिर खुलवाने पहुंच गईं. यहां मंदिर के गेट पर लगे ताले को ईंट से तोड़ा गया. इसके बाद लोग अंदर पहुंच कर दर्शन करने लगे. स्थानीय लोगों ने बताया कि करीब 70 साल बाद इस मंदिर को खोला गया है. दंगे के दौरान ये मंदिर बंद कर दिया गया था.
मंदिर खुलवाने को लेकर अभियान चला रहीं महापौर
कानपुर की महापौर प्रमिला पांडे पिछले कई दिनों से एक्शन मोड में नजर आ रही हैं. मुस्लिम इलाकों में बंद पड़ी मंदिरों को खुलवाने को लेकर अभियान शुरू कर दिया है. सोमवार को दलबल के साथ लुधौरा पहुंचीं. महापौर प्रमिला पांडे ने मंदिर के अदंर जाकर हालात देखे. मंदिर के अंदर मौजूद सभी मूर्तियां खंडित थीं. कई मूर्तियों के सिर तक गायब थे. इसके अलावा अन्य मूर्तियों को भी क्षतिग्रस्त किया हुआ था. सभी मूर्तियों के सिर क्षतिग्रस्त थे.
नगर निगम मंदिर का जीर्णोद्धार कराएगा
मंदिर के अंदर शिवलिंग की डिजाइन जमीन पर मिली, शिवलिंग पूरी तरह नदारद था. महापौर ने बताया कि अब इस मंदिर को खोलकर विधिवत पूजन-अर्चन कराया जाएगा. नगर निगम द्वारा इस मंदिर का जीर्णोद्धार भी कराया जाएगा. मंदिर खोलने के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रही. बता दें कि कर्नलगंज मुस्लिम बाहुल्य इलाका है. संकरी गली में करीब 125 वर्ष पुराना शिव मंदिर मिला. इस मंदिर को करीब 70 वर्षों से खोला नहीं गया है. इस मंदिर में कोई कब्जा तो नहीं है, लेकिन कूड़े से पूरा मंदिर पटा हुआ है.
शिव मंदिर प्रांगण में फेंका मिला कूड़ा
चारों ओर मुस्लिम आबादी से घिरे शिव मंदिर में टनों कूड़ा कचरा फेंका हुआ मिला. मंदिर प्रांगण चारों ओर से बंद है. मंदिर के गुंबद समेत पूरा मंदिर जर्जर हो चुका है. मंदिर कब धराशायी हो जाए, कुछ नहीं कहा जा सकता है. मंदिर के गेट पर मुस्लिम लोगों के पोस्टर चस्पा मिले. इस मंदिर के निर्माण में भी छोटी और पतली लाहौरी ईंटों का प्रयोग किया गया है. करीब 125 वर्ष पुराना मंदिर बताया जा रहा है. इसका प्रांगण काफी बड़ा था, लेकिन अब सिर्फ जरा सा हिस्सा बचा है. यहां से करीब 500 मीटर दूर एक और शिव मंदिर है.
स्थानीय लोग बोले-अब रोजाना करेंगे पूजा पाठ
मंदिर का ताला खुलने से लोग खुश नजर आए. स्थानीय लोगों ने कहा अब इस मंदिर में रोजाना पूजा पाठ करेंगे. यह काफी सालों से बंद था. इस कारण से यहां पूजा पाठ सब बंद था. इसके पहले महापौर प्रमिला पांडे ने शनिवार को बेकनगंज में बंद पड़े 5 मंदिरों का निरीक्षण कर कब्जामुक्त कराया था.
यह भी देखें : Kanpur Video: बहू एक सेकंड का भी वक्त नहीं दूंगी...विधायक को कानपुर मेयर ने किया प्रणाम फिर चलवा दिया बुलडोजर