Kanpur News: शहर के फीलखाना इलाके में एक सिरफिरे प्रेमी द्वारा अपनी प्रेमिका की हत्या का दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. आरोपी युवक ने हत्या के बाद थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया. यह घटना फीलखाना स्थित होटल गगन सागर में घटी, जहां आरोपी ने पहले अपनी प्रेमिका से दुष्कर्म किया और फिर पेपर काटने वाले चाकू से उसका गला रेतकर हत्या कर दी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

होटल में साथ पहुंचे थे दोनों
गुजैनी निवासी प्रियांशु त्रिपाठी, 1 बजकर 20 मिनट पर उद्योग नगर निवासी अपनी 20 वर्षीय प्रेमिका के साथ होटल गगन सागर पहुंचा. दोनों ने होटल के रिसेप्शन पर अपने-अपने आधार कार्ड जमा किए और कमरा नंबर 402 में ठहरे. शुरुआत में सब सामान्य लग रहा था, लेकिन दोपहर बाद करीब 3:45 बजे प्रियांशु होटल के कमरे से बाहर जाने लगा. होटल के कर्मचारियों ने जब उसे टोका, तो उसने यह कहकर बात टाल दी कि वह कुछ सामान लेने बाहर जा रहा है.


थाने में पहुंचकर किया आत्मसमर्पण
शाम करीब 6 बजे प्रियांशु 10 किमी दूर गोविंद नगर थाने पहुंचा और पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया. उसने बताया कि उसने अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी है और उसका शव होटल के कमरे में पड़ा है. पहले तो पुलिस को उसकी बात पर विश्वास नहीं हुआ, लेकिन जब उसने बार-बार यही बात दोहराई, तो पुलिस ने फीलखाना थाना और होटल गगन सागर के कर्मचारियों को सूचना दी. 


होटल के कमरे में मिला अर्धनग्न शव
फीलखाना पुलिस जब होटल के कमरे में पहुंची, तो वहां का दृश्य भयावह था. युवती का शव अर्धनग्न हालत में बेड पर पड़ा था और उसका गला चाकू से रेत दिया गया था. कमरे में चारों तरफ खून बिखरा हुआ था. मौके पर पुलिस को हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद हो गया. फोरेंसिक टीम को बुलाकर घटना स्थल से साक्ष्य जुटाए गए.


शक के चलते की हत्या
पुलिस पूछताछ में आरोपी प्रियांशु ने बताया कि उसे शक था कि उसकी प्रेमिका का किसी और के साथ भी संबंध है. इसी शक और गुस्से में उसने यह खौफनाक कदम उठाया. हत्या करने के बाद उसने घटनास्थल से भागने की कोशिश नहीं की, बल्कि सीधे गोविंद नगर थाने जाकर आत्मसमर्पण कर दिया.


जांच जारी
डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार और एसीपी कोतवाली आशुतोष कुमार ने घटनास्थल का मुआयना किया. युवती के पिता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द ही कानूनी कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा.


यह भी पड़ें: जबरन बीयर पिलाया, मुंह में लगा दी सिगरेट, कानपुर की CSA यूनिवर्सिटी में MBA छात्रों से रैगिंग का वीडियो वायरल


उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Kanpur Breaking News in Hindi  हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!