Fatehpur Road Accident: बारातियों से भरी बस ट्रेलर से जा टकराई, भीषण हादसे में 3 की मौत, 7 घायल
Fatehpur News In Hindi: फतेहपुर में बड़ा सड़क हादसा हुआ जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 7 लोग घायल हो गए. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Fatehpur News: फतेहपुर में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है जिसमें तीन यात्रियों की मौत हो गई और करीब सात लोग घायल हो गए हैं. दरअसल, बारातियों से भरी टूरिस्ट बस ट्रेलर से जा टकराई और यह भीषण सड़क हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि बरातियों से भरी बस प्रयागराज के मुडेरा से नोएडा जा रही थी. बस नेशनल हाईवे के किनारे खड़े ट्रेलर से टकरा गई. स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. कल्याणपुर थाना क्षेत्र के एसएसजी कॉलेज के पास हादसा हुआ.
दो अन्य की इलाज के दौरान मौत
सूचना के बाद थाना कल्यानपुर पुलिस के साथ-साथ मलवा, औंग एवं 112 पुलिस सेवा मौके पर पहुंच गई और घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. मौके पर एक महिला की मौत हो गई. परिजनों की मानें तो दो अन्य की इलाज के दौरान मौत हो गई. स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल भिजवा कर बस और ट्रेलर को एनएचएआई की क्रेन की सहायता से हाईवे से किनारे लगवाया और यातायात सुचारू रूप से चालू करवाया.
लखनऊ में बड़ा हादसा
लखनऊ में बड़ा हादसा हो गया है. यहां बेकाबू कार ने ई-रिक्शे में टक्कर मारी दी. ई-रिक्शा पलट गया. हादसे में कई स्कूली बच्चे घायल हो गए, जिन्हें रेलवे अस्पताल में भर्ती करवाया है. 5 बच्चों की हालत गंभीर है. बच्चे CMS, LPS और सेंट ट्रेसा स्कूल के बताए जा रहे हैं.
और पढ़ें- UP News: यूपी में सड़क पर निकली बैंड बाजा बारात तो जाना पड़ेगा हवालात! जानिए नो एंट्री की वजह
और पढ़ें- Agra Court: यूपी कोर्ट ने भेजा नोटिस कंगना रनौत को नोटिस, बड़बोलापन पड़ा बीजेपी सांसद को भारी