मैनपुरी में भयानक सड़क हादसे में दो साढ़ू की मौत, अमेठी और कुशीनगर में भी रोड एक्सीडेंट
UP Road Accident: मैनपुरी में सड़क हादसे में दो बाइक सवार युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. दोनों युवक रिश्ते में साढू बताए जा रहे हैं. अमेठी में तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दो लोगों को जोरदार टक्कर मार दी, इलाज के दौरान एक घायल युवक की मौत हो गई. कुशीनगर में भी ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को अपनी चपेट में ले लिया.
UP Road Accident: यूपी मैनपुरी में सड़क हादसे में दो बाइक सवार युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. दोनों युवक रिश्ते में साढू बताए जा रहे हैं और पथरी की दवा लेकर घर वापस आ रहे थे. थाना बरनाहाल क्षेत्र के निवासी मृतक युवकों के शवों को मौके पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हादसा थाना दन्नाहार क्षेत्र के बटरौली मोड़ के पास हुआ. मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
अमेठी में कार की टक्कर से एक बाइक सवार की मौत
अमेठी के मुसाफिरखाना थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार कार की टक्कर से दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए. राहगीरों ने घायल व्यक्तियों को अस्पताल पहुंचाया, जहां एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और विधिक कार्यवाही में जुटी है.
कुशीनगर में ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों मारी टक्कर
कुशीनगर के हाटा नगर में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को अपनी चपेट में ले लिया. दोनों युवक ट्रक के पिछले पहिए में फंस गए और कुछ दूरी तक ट्रक द्वारा घसीटे गए. राहगीरों ने ट्रक को रोककर दोनों युवकों को बाहर निकाला और अस्पताल भेजा. गंभीर स्थिति को देखते हुए दोनों को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया. पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है.
इसे भी पढे़: पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर चलती कार में गैंगरेप! लखनऊ से किडनैप कर तीन घंटे तक रहे घिनौना काम
लाउडस्पीकरों के खिलाफ सड़क पर उतरी लखनऊ पुलिस, सीएम योगी के फरमान के बाद चला अभियान
उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest Lucknow News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!