Train Cancelled List: शताब्दी से लेकर काठगोदाम हावड़ा तक, सर्दियों में ढाई महीने रद्द रहेंगी ये ट्रेनें, नोट कर लें लिस्ट
Indian Railways News: रेलवे बोर्ड ने घने कोहरे के कारण कानपुर से दिल्ली तक चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस को जनवरी तक के लिए रद्द कर दिया है. आनंद बिहार एक्सप्रेस को सोमवार और मंगलवार को भी रद्द किया गया है. जिससे यात्रियों को परेशानी हो रही है.
Indian Railways News: Indian Railways News: हमेशा की तरह इस बार भी ठंड और कोहरे के चलते ट्रेनों को रद्द करना शुरू किया जा रहा है. जिससे यात्री को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. रेलवे ने यात्रियों से ट्रेनों की स्थिति जानने के लिए रेलवे हेल्पलाइन और अन्य साधनों का उपयोग करने की अपील की है.
रेलवे के अधिकारी ने क्या कहा?
उत्तर-मध्य प्रयागराज रेलवे बोर्ड ने घने कानपुर से दिल्ली तक चलने वाली गाड़ी संख्या 12033 शताब्दी एक्सप्रेस को जनवरी तक के लिए रद्द कर दिया है. रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने जानकारी दी कि ठंड और कोहरे के चलते यह फैसला लिया गया है. वहीं, गाड़ी संख्या 12505 आनंद बिहार एक्सप्रेस सोमवार और मंगलवार को भी रद्द कर दी गई है.
ट्रेन कब से कब तक रद्द हैं देखें सूची
12583/84 लखनऊ जं.-आनन्द विहार टर्मिनल 1 दिसंबर से 28 फरवरी
12595/96 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनल 2 दिसंबर से 28 फरवरी
15057/58 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनल 4 दिसंबर से 27 फरवरी
15059/60 लालकुआं-आनन्द विहार टर्मिनल 3 दिसंबर से 27 फरवरी
15081/82 नकहा जंगल-गोमतीनगर 1 दिसंबर से 1 मार्च
12538/37 प्रयागराज रामबाग-मुजफ्फरपुर 2 दिसंबर से 8 जनवरी
12209/10 कानपुर सेंट्रल-काठगोदाम 2 दिसंबर से 24 फरवरी।
14213/14 वाराणसी जं.-बहराइच 1 दिसंबर से 1 मार्च
14523/24 बरौनी-अंबाला कैंट 3 दिसंबर से 27 फरवरी।
14615/16 लालकुआं-अमृतसर एक्सप्रेस 7 दिसंबर से 22 फरवरी।
14617/18 पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर एक्सप्रेस 1 दिसंबर से 2 मार्च।
अलग-अलग तारीखों में ये ट्रेनें भी रद्द
12529/30 पाटलिपुत्र-लखनऊ जंक्सन
12571/72 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनस
15035/36 काठगोदाम-दिल्ली
15054/53 छपरा-लखनऊ जंक्सन
15079/80 गोरखपुर-पाटलिपुत्र
15119/20 देहरादून-बनारस
15127/28 नई दिल्ली-बनारस
15159/60 दुर्ग-छपरा एक्सप्रेस
25035/36 रामनगर-मुरादाबाद
15025/26 आनन्द विहार टर्मिनल-मऊ
15074/73 सिंगरौली-टनकपुर एक्सप्रेस
15076/75 शक्तिनगर-टनकपुर
15903/04 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस
15621/22 आनन्द विहार टर्मिनल-कामाख्या
12523/24 नई दिल्ली-न्यू जलपाईगुड़ी
15909/10 लालगढ़-डिब्रूगढ़
11123/24 बरौनी-ग्वालियर
11109/10 वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्सन
12180/79 आगरा फोर्ट-लखनऊ जंक्सन
13019/20 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस
कौन-कौन सी ट्रेन लेट चल रही है
यात्रियों को अब दूसरी ट्रेनों से सफर करना पड़ेगा ठंड के कारण कई अन्य ट्रेनें भी देरी से चल रही हैं, जिसमें कानपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस 6 घंटे, ग्वालियरपुरी विशेष गाड़ी 15 घंटे, कानपुर पैसेंजर 52 मिनट, अलीगढ़ पैसेंजर 42 मिनट, गोमती एक्सप्रेस 52 मिनट, और सूबेदारगंज एक्सप्रेस 43 मिनट देरी से चल रही हैं.
इसे भी पढे़: यूपी की सबसे लंबी ट्रेन को मिला नया तोहफा, रेलयात्री अब ले सकेंगे आराम की नींद
रेल इंजनों पर लगेंगे हाईटेक कैमरे, पायलट से पत्थरबाजों तक... हर कोच पर रहेगी नजर